कालांवाली में मनाया कृमि मुक्ति दिवस
गांव कालांवाली के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया।

New Fast, New Delhi इस दौरान 11 से 15 वर्ष की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई ओर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि गांव के सरपंच अजैब सिंह व विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गा मंदिर कमेटी कालांवाली प्रधान नरेश कुमार सिंगला रहे।
सरंपच अजैब सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को यह स्कूल में पौधारोपण करते हुए मुख्यातिथि । विज्ञप्ति गोलियां वितरण की जा रही हैं ताकि बच्चे भविष्य में कई बीमारियों से भी सुरक्षित रहे। ये गोलियां बच्चों को कुपोषण से बचाती हैं।
उन्होंने कहा कि अभिभावक इस बात का विशेष ध्यान रखें की बच्चा खाली पेट दवा न लें और गोली खिलाने के बाद बच्चे को पानी जरूर पिलाएं। एल्बेंडाजोल की गोली पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए घबराएं नहीं बल्कि दवा के लिए आगे आएं।
प्रधान नरेश कुमार सिंगला ने कहा कि स्कूल में यदि किसी वस्तु की कमी है तो वह सहयोग के लिए तैयार हैं। ब्लाक समिति के सदस्य अमर कुमार ने कहा कि भविष्य में स्कूल की कोई भी समस्या हो तो पंचायत उसका समाधान करवाने में संपूर्ण सहयोग देगी। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर,
अध्यापक नछतर सिंह, बिमला रानी, कुलदीप शास्त्री, भोला राम व प्रीति रानी ने विशेष सहयोग देते हुए छात्राओं को खाना खिलाकर गोलियां वितरण की।
इस मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी, राकेश अरोड़ा, मनी सरां, विक्की बांसल, राजवीर सिंह, सोनू कुमार, यशपाल गर्ग महिंद्र कटारिया व स्कूल कमेटी की प्रधान निर्मला रानी आदि उपस्थित रहे।