पत्नी अपने प्रेमी के साथ होटल में बना रही थी संबंध, पति ने रगें हाथों पकड़ा, जानिए पूरा मामला
पत्नी अपने प्रेमी के साथ होटल में मजे ले रही ती, लेकिन पति को शक हो जाता है जिसके बाद वो होटल पहुंच कर दोनों को पकड़ लिया जाता है.

Newz Fast,New Delhi बस स्टैंड चौकी के पास एक होटल में शनिवार दोपहर 3:30 बजे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पड़ोसी के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। वह उन्हें खींचता हुआ बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंच गया। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कथित प्रेमी को भी हिरासत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पति ने बताया कि शनिवार दोपहर पत्नी ने उससे मायके जाने की बात कही थी लेकिन उसने मना कर दिया था। इसके बाद वह जब घर से बाहर निकला तो उसके पीछे पत्नी भी घर से निकलकर ऑटो में बैठ गई।
तभी उनका पड़ोसी भी बाइक से आटो के पीछे चलने लगा। इसे उसकी बहन ने देख लिया। उसने स्कूटी से दोनों का पीछा किया तो वे बस स्टैंड के एक होटल में घुसते दिखाई दिए। होटल के बाहर करीब डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद बहन ने मामले की जानकारी उसे दी। इसके बाद वह होटल पहुंचा और पत्नी को पड़ोसी के साथ होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया। वह दोनों को खींचते हुए बस स्टैंड पुलिस चौकी ले गया।
भाई-बहन बताकर लिया होटल का कमरा
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि होटल में कमरा लेते समय महिला और उसके कथित प्रेमी ने एक दूसरे को भाई-बहन बताया था। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हो चुके हैं लेकिन उसकी कोई औलाद नहीं है। पति उसे समय नहीं देता है। इसके चलते उसका अफेयर पड़ोस में ही रहने वाले युवक के साथ हो गया। महिला ने पति पर भी आरोप लगाया कि उसके फोन में कई लड़कियों के नंबर हैं। पुलिस दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज करके मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।