Crime : ससुर ने लगाई डांट तो बहू ने उठाया खौफनाक कदम, अपने बच्ची को उतारा मौत के घाट

Newz Fast, New Delhi: रोशनगंज थाना पुलिस ने जमुआरा खुर्द गांव में सोमवार को बधार के कुंए से दो साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया था।
बच्ची की पहचान बलशोत गांव के बासुदेव यादव की पोती अंशु कुमारी के रूप में हुई थी, जिसमें हत्या के एंगल से जांच करते हुए पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया।
निर्दयी मां की डरावनी करतूत
रोशनगंज पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ कर गहन जांच के बाद 24 घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा करते हुए बच्ची की मां को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बच्ची को उसकी निर्दयी मां ने ही कुएं में डाल कर मरने के लिए छोड़ दिया, जहां पानी में दम घुटकर डूबने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
ससुराल में हुई थी कहासुनी
रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दो वर्षीय बच्ची की मां सुमन देवी का मायका जमुआरा खुर्द गांव में है और ससुराल इमामगंज थाने के अंतर्गत बलसोत गांव में है।
सुमन देवी का पति दिल्ली में काम करता है। घटना के एक दिन पूर्व रविवार को सुमन देवी अपने ससुराल में अपने पुत्र की पिटाई कर रही थी जिसके कारण ससुर एवं सास ने उसे डांट-फटकार लगाई थी।
यह था हत्या का कारण
इसके बाद सुमन ने ससुर से झगड़ा कर रविवार को ही दो साल की बेटी अंशु को लेते हुए अपने मायके जमुआरा खुर्द आयी थी। इस दौरान रात के अंधेरे में सुमन ने अपनी बेटी अंशु को कुएं में डाल कर उसकी हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष ने हत्या के कारण में बताया कि सुमन के ससुर बच्ची को खूब लाड़-प्यार करते थे और उनकी सबसे चहेती थी। ससुर से झगड़ा होने के कारण उसने गुस्से में ससुर की सबसे लाडली बच्ची अंशू को कुएं में डाल कर हत्या कर दी।