home page

पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

कांग्रेस सरकार के दौरान सेहत मंत्री रहे बलबीर सिंह सिद्धू के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। 
 | 
navjot singh sidhu pr vigilance ki janch  shuru

Newz Fast, Punjab सीनियर एआईजी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजिलेंस के अनुसार, सिद्धू और उनके परिवार द्वारा चंडीगढ़, मोहाली, रोपड़, बरनाला और बठिंडा में संपत्तियां बनाने की जानकारी मिली है।

सिद्धू की पत्नी, बेटे और भाई के नाम पर खरीदी गई संपत्ति की भी जांच होगी। सिद्ध के भाई मोहाली के मेयर हैं। 

इनकी लैंड चेस्टर नामक कंपनी द्वारा खरीदी 70 एकड़ संपत्ति की पड़ताल की जाएगी। 

रिपोर्ट में 6 लक्जरी कारों व मोहाली के मेयर के नाम पर करीब 68 एकड़ जमीन का भी जिक्र है।