home page

Valentine's Day: गिफ्ट के नाम पर स्कैम पड़ गया भारी, जानें क्या है पूरा मामला

Valentine's Day: Valentine's Day गिफ्ट के नाम पर स्कैम का मामला सामने आया है। इस स्कैम से मुंबई की रहने वाली एक महिला ने 3.68 लाख रुपये गंवा दिए।
 | 
instagram scam

इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक फ्रॉडस्टर ने उनके साथ वैलेंटाइन डे गिफ्ट स्कैम किया है। 

Valentine's Day :  Valentine's Day पर लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए आइडिया खोजते रहते है। लेकिन, गिफ्ट के चक्कर में फंस कर एक महिला ने 3.5 लाख रुपये से ज्यादा गंवा दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 51 साल की मुबंई की महिला के साथ ये स्कैम हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति से हुई।

उस व्यक्ति ने महिला को वैलेंटाइन डे गिफ्ट सेंड करने की बात कही। व्यक्ति ने अपने आपको Alex Lorenzo को बताया. महिला की उससे मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई। 

पार्सल लेने के लिए मांगे गए पैसे

LazyPay, KreditBee समेत कई लोन वाले ऐप्स से भारत सरकार ने हटाया बैन। व्यक्ति ने महिला को बताया कि उसने वैलेंटाइन डे गिफ्ट भेजा है।

इसके लिए उसे पार्सल मिलने के बाद 750 यूरो देने होंगे। पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने ये भी बताया कि उसके बाद उसे कूरियर कंपनी का मैसेज मिला कि पार्सल लिमिट से ज्यादा हैवी है। 

इस वजह से महिला को एडिशनल 72 हजार रुपये देने होंगे। कूरियर कंपनी ने दोबारा महिला से कॉन्टैक्ट किया और कहा कि पार्सल बैग में यूरोपियन करेंसी नोट्स मिले है।

मनी लॉन्ड्रिंग के केस से बचने के लिए फिर से 2,65,000 रुपये की डिमांड की गई जिसे महिला ने दे दिया। 

फोटो पोस्ट करने की धमकी 

इसके बाद दोबारा जब महिला से पार्सल लेने के लिए 98 हजार रुपये मांगे गए तो उन्हें कुछ गलत लगा। पैसे ना देने पर Alex Lorenzo ने उनको धमकी देनी शुरू कर दी।

वो महिला की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा और उनके फैमली मेंबर्स के साथ भी शेयर कर देगा। फिर महिला को फ्रॉड का पता चला और उसने अपने पास के थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई।

आपको बता दें कि इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस वजह से ऐसे किसी भी गिफ्ट के लालच में आकर स्कैमर्स को पैसे ना दें।