वेलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों पर सारा दिन रहा पुलिस का पहरा
आज वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों पर पुलिस का पहरा सारा दिन रहा। पुलिस ने शहर के होटलों व कैफे में विशेष चैकिंग अभियान चलाया
Tue, 14 Feb 2023
| 
Newz Fast, Sirsa इस दौरान होटलों व कैफे की अच्छी तरह से जांच की गई। इसके अलावा सारा दिन पुलिस शहर के कॉलेजों के बाहर तैनात रही। ताकि कोई शख्स युवतियों को परेशान न कर सके।
सुबह पुलिस की टीमें सीएमके कॉलेज, नेशनल कॉलेज सहित शहर के अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर पहुंची। कॉलेज के बाहर पुलिस को देखकर मनचलों की कॉलेज के आसपास फटकने की हिम्मत नहीं हुई।
पुलिस की तैनाती से युवतियों में भी सुरक्षा की भावना बनीं रही। इस अभियान के दौरान पुलिस ने सड़कों पर लापरवाही से वाहन दौड़ा रहे युवाओं के चालान भी काटे।

बता दें कि अक्सर वेलेटाइन डे पर होटलों व कैफे में अनैतिक गतिविधियां होने का भय बना रहता है। इसलिए पुलिस ने कई टीमें बनाकर होटलों व कैफे में चेकिंग की।
पुलिस ने संचालकों को हिदायत दी कि नियमों की पालना सुनिश्चित करें। होटल में आने वालों की आईडी जांची जाए और इनका रिकॉर्ड रखा जाए।
अनैतिक गतिविधियां न होने दे
..................................
महिला पुलिस का कहना है कि आज हमने वेलेंटाइन पर अभियान चलाते हुए चेकिंग की है। संचालक को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने होटल या कैफे पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां न होने दे। आईडी प्रूफ जरूर रिकार्ड में दर्ज करें। इस दौरान वाहन चालक के भी चालान किए गए है।
यंग कपल्स के लिए अहम दिन
...............................................................
वेलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही खास दिन होता है। 14 फरवरी को सेलिब्रेट किए जाने वाले इस दिन का इंतजार युवा कपल्स पूरे साल कर रहे होते हैं।
इस दिन सभी प्रेमी जोड़े मिलते हैं और खूबसूरत पलों को साथ में बिताते हैं। आज सोशल मीडिया को दौर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का अंदाज भी बदल गया है।