दो बाइकों की भिड़त में मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत
बहल-भिवानी रोड पर तोशाम मोड़ के समीप रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
Mon, 13 Feb 2023
| 
Newz Fast, New Delhi मृतकों की पहचान गोकलपुरा निवासी विकास (30), लाड भांडवा निवासी सुभाष (45) और कलानौर निवासी कृष्ण (26) के रूप में हुई है। गोकलपुरा निवासी विकास अपने मामा लाड भांडवा निवासी सुभाष के साथ बहल से अपने गांव गोकलपुरा जा रहा था।
वहीं, सामने से बलियाली निवासी कृष्ण बहल की तरफ आ रहा था।
तोशाम मोड़ से थोड़ी दूर पहले दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर बहल पुलिस मौके पर पहुंची।