ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे खड़ी जीप को मारी टक्कर, एक की मौत
भाई के साथ रानियां से वापस गांव आ रहा था सुखविंदर गांव खुईयांनेपालपुर के निकट ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क किनारे खड़ी जीप को चपेट में ले लिया।

Newz Fast, New Delhi इस दुर्घटना में जीप में बैठे सुखविंदर की मौत हो गई। इस संबंध में ओढां पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खुईयांनेपालपुर निवासी सुखचैन सिंह ने बताया कि वह 8 फरवरी की रात्रि अपने भाई सुखविंदर के साथ जीप से रानियां से वापस अपने गांव आ रहा था। रास्ते में गांव के निकट सड़क किनारे जीप रोक ली।
उसका भाई सुखविंदर जीप में ही बैठा था।
खुईयांनेपालपुर की तरफ से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने जीप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जीप पलटे खाकर खेतों में जा गिरी। वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली सहित मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुखविंदर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गांव भूना निवासी विनोद कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।