तरनतारन में ड्रोन दिखने के बाद तीन किलो हेरोइन, चीन निर्मित पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद
खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अलग- अलग स्थानों पर दो ड्रोन आए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन वापस लौट गए।
Sat, 11 Feb 2023
| 
Newz Fast, New Delhi सुबह तलाशी अभियान चलाया तो तीन किलो हेरोइन, .32 बोर की चाइना निर्मित पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद किए गए। भारत-पाक सीमा स्थित सेक्टर खेमकरण में तैनात बीएसएफ की 101 बटालियन के जवानों ने गुरुवार की रात 10:35 बजे बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट मीयांवाल उताड़ के पास पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आते देखा। जवानों ने दो रोशनी छोड़ने वाले बम फेंकने के बाद करीब 37 राउंड फायरिंग की।