Gina Rinehart: ये महिला लोगों में बांटेगी अपने 24 करोड़ रुपए, लोगों ने कहा- काश...
Millions To Employees: महिला ने ऐलान किया है कि वे कुल 24 करोड़ रुपए बांटेंगी और इसके लिए 41 लोगों का सेलेक्शन किया गया है. इन सभी का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा.

Newz Fast, New Delhi: हाल ही में कुछ दिनों पहले एक मामला सामने आया था जब एक शख्स ऊपर खड़े होकर लोगों के लिए पैसों की बारिश कर रहा था. इसी कड़ी में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जब एक महिला ने ऐलान किया है कि वह 24 करोड़ रुपए लोगों में बांटेगी. वह अपने जन्मदिन पर तोहफे में कई लोगों को रुपए देगी.
34 बिलियन डॉलर की संपत्ति
दरअसल, इन अरबपति महिला का नाम जीना राइनहार्ट है और वे ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 69 साल की राइनहार्ट 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं. वह दुनिया की 47वें नंबर की सबसे अमीर शख्सियत भी हैं. उन्होंने ही यह बड़ा ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. वे ऐसा क्यों कर रही हैं इसकी भी बात चल रही है. फिलहाल वे अपने इस ऐलान के साथ दुनियाभर में वायरल हो गई हैं.
41 लोगों में 24 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान
असल में इन्होंने कुल 41 लोगों में 24 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया है. इन 41 लोगों का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा. इसके लिए 41 लोगों का सेलेक्शन किया गया है. इन सभी का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि एक तथ्य यह भी है कि ये पैसे सिर्फ उन्हीं लोगों को दिए जाएंगे जो उनकी कंपनी में काम करते हैं.
माइनिंग कंपनी की मालकिन
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक राइनहार्ट एक माइनिंग, एनर्जी और एग्रीकल्चरल कंपनी की मालकिन हैं. उनकी कंपनी ने हाल ही में अच्छा लाभ कमाया है इसलिए उन्होंने अपने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और पैसे देने का ऐलान किया. उनकी यह दरियादिली सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है. कई लोग कह रहे हैं कि काश हम भी उस कंपनी के कर्मचारी होते तो मजा आ जाता.