home page

समुद्र के इस जीव ने पानी में लड़के के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देखते आप हो जाएंगे बेहोश

Viral Video: समुद्र में अचानक लड़के का सामना एक सील  से होता है. यह सील उस लड़के के पास पहुंचकर उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश करती है और आखिर में उसे गले लगा लेती है.

 | 
man in water

Newz Fast, New Delhi: इंसान हो या कोई जीव-जानवर हो, हर कोई प्यार का भूखा रहता है. यह दुनिया ऐसे ही चलती है और यहां पर रहने वाले सभी लोगों को इस बात का अंदाजा भी होना चाहिए कि प्रेम बहुत ही जरूरी चीज है. इसकी बानगी हाल ही में एक वायरल वीडियो के माध्यम से देखने को मिली, जब लोगों ने देखा कि समुद्र का एक जीव अचानक एक लड़के को गले लगा लेता है.

वीडियो देखने के बाद मुस्कुरा उठेंगे

दरअसल, यह वीडियो हाल ही में ट्विटर पर वायरल हुआ है. यह घटना कब की है और कहां की है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस बात का भी पता नहीं लग पाया है कि इस वीडियो में जो लड़का दिख रहा है, वह कौन है और कहां का है. लेकिन वीडियो देखने के बाद शायद आप एक मुस्कुरा उठेंगे.


​​​​​​​​अचानक सील को आते हुए देखता

वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का अपनी नाव के अगल-बगल समुद्र में तैर रहा है. वह पानी में भरपूर आनंद ले रहा है तभी अचानक अपने सामने एक सील को आते हुए देखता है. पहले तो वह हैरान रह जाता है लेकिन जब तक वह कुछ निर्णय ले पाता, तब तक सील उसके पास आ जाती है. वह उसके ऊपर चढ़ने कोशिश करती है.

उसके गले लिपट जाती है

अगले ही पल वह सील उसके कंधे पर चढ़ने के क्रम में उसके गले लिपट जाती है. और ऐसे लिपट जाती है जैसे कोई अपने बेहद अजीज को गले लगाता है. यह देखकर लड़का भी पिघल गया और हंसने लगा. उसने भी उस सील को गले लगा लिया. यह वीडियो इतना ही छोटा है लेकिन इस वीडियो ने बड़ा मैसेज जरूर दे दिया है फिलहाल यह वायरल हो रहा है.