home page

Chanakya Niti:चाणक्य की इन बातों को करेंगे फोलो तो कभी नहीं आएगी समस्या

Chanakya Niti Sastras For Professional Life: अगर आप प्रोफेशनल लाइफ को सही से मैनेज नहीं कर पा रहे है। इसमें ग्रोथ करना चाहते है तो आचार्य चाणक्य के कोट्स आपके बेहद काम आ सकते है। 
 | 
career

Chanakya Niti Sastras For Professional Life: आप प्रोफेशनल लाइफ को सही से मैनेज नहीं कर पा रहे है। इसमें ग्रोथ करना चाहते है तो आचार्य चाणक्य के कोट्स आपके बेहद काम आ सकते है। आचार्य चाणक्य नीति-शास्त्र के सबसे बड़े विद्वानों में से एक माने जाते है।

उनकी नीति-शास्‍त्र आज भी लोगों को सफल होने के लिए मोटिवेट कर रही है। आइए जानते है चाणक्य के उन कोट्स के बारे में जिन्हें प्रोफेशनल लाइफ के दौरान फॉलो कर करियर को आगे बढ़ाया जा सकता है।

"यदि आप ज्ञान की तलाश कर रहे है, तो आराम पाने की उम्मीद छोड़ दें।"
आप अगर सफल होना चाहते है तो ये जान लें, कि करियर में ग्रोथ होना एक मुश्किल प्रक्रिया है। इस दौरान सीखते रहिए और आराम के बारे में सोचना बंद कर दीजिए।

"दूसरों के सामने अपने प्लान के बारे में बात न करें क्योंकि दूसरे आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे।"

आज हम सब ऐसी दुनिया में जी रहे है, जहां कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है। यहां आइडिया की कमी नहीं है। लोग दूसरों के आइडिया सुनते ही उसे अपना बताकर काम करना शुरू कर देते है। ऐसे में अपने मन की बात दूसरों के सामने करने से बचना चाहिए।

आचार्य चाणक्य के मुताबिक भाषा पर संयम होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोई भी अपने आप को नेगेटिव एनर्जी से घेरना पसंद नहीं करता है, खासकर कार्यस्थल पर। 

ऐसे में मुंहफट न बनें और ऐसे शब्द न बोलें जिन्हें आप कभी वापस नहीं ले सकते। ऑफिस या मीटिंग में प्रोफेशनल भाषा का ही इस्तेमाल करें।

"जो चुनौतियों का सामना करने के लिए योजना बनाते है और खुद को तैयार करते है। उनके लिए सफल होने की सबसे अधिक संभावना होती है।"

 किसी काम में सफल होना चाहते है तो पहले अपना मन बना लीजिए और सोचिए कि ये काम आपको करना है। उस काम से संबंधित  योजना बनाईए, ताकि आप आसानी से अपना लक्ष्य हासिल कर सके।

"व्यक्ति को अपने जीवन का सदुपयोग करना चाहिए। यह छोटा है और जवानी और भी छोटी है।

जीवन को पूरी तरह से जीने के लिए , जवानी का वो समय होता है। जब कोई व्यक्ति सबसे तेजी से बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकता है। अपनी जवानी के समय का सही इस्तेमाल करियर को बढ़ाने और नई चीजों को सीखने में करना चाहिए।