Video: शख्स जंगल में कर रहा था ये काम...पीछे से दौड़ाया हाथी ने, देखें वीडियो
Viral Video: जैसे ही हाथी ने पीछे दौड़ाया यह शख्स भागता हुआ दिखा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स हाथी पर चिल्ला रहा है और मलयालम भाषा में कुछ बुदबुदा रहा है.

Newz Fast, Viral Desk: सोचिए आप जंगल में गए हैं और आपको पीछे से किसी जंगली जानवर ने दौड़ा लिया हो तो आप क्या करेंगे. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स एक घने जंगल में कुछ ऐसी चीज करने गया कि उसे वह दांव उल्टा पड़ गया. उस शख्स को हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने ऐसा दौड़ाया कि उसे बहुत ही तेज रफ्तार से वहां से भागना पड़ा.
पेड़ से रबर निकालने के लिए गया
दरअसल, यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी इलाके का बताया गया है. इसे हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक रबर टेपर सुबह सुबह पेड़ से रबर निकालने के लिए गया हुआ था. इसके लिए सुबह जल्दी जाना होता है जब पेड़ों से लेटेक्स निकाला जाता है. यह तब होता है जब ठंड के मौसम में भी कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना होता है.
हाथ में कुछ उपकरण भी थे
यह वीडियो उसी समय का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पेड़ से रबड़ निकालने के लिए गया हुआ था. इसके लिए उसके हाथ में कुछ उपकरण भी थे उसके हाथ में बाल्टी जैसी कुछ चीज दिख रही है. साथ ही वह जंगल में एक पेड़ के पास खड़ा होकर उससे रबड़ निकालने लगा. पहले तो वह पेड़ के पास खड़ा हो गया और निकालने लगा लेकिन इसके बाद वह इधर-उधर देखने लगा.
लेकिन तभी पीछे से हाथियों का एक झुंड आता हुआ दिखा. उस झुंड में से एक हाथी ने उस शख्स का पीछा करना चाहा. पहले तो उस शख्स को लगा कि वह बच जाएगा और हाथी चला जाएगा, लेकिन तभी हाथी का मूड बदल गया और वह शख्स के पीछे धीरे-धीरे आने लगा. आखिर हाथे ने उसे दौड़ा लिया. शख्स अपनी जान छुड़ाकर वहां से भागा.