तीन साल पहले आरोपियों ने कर लिया था धर्म परिवर्तन
नगर निगम की फूसगढ़ स्थित गोशाला नंदी ग्राम में 26 जनवरी की रात 45 गायों को जहर देने वाले गिरोह का मास्टर माइंड तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Newz Fast, New Delhi लेकिन गिरोह का मुखिया अभी फरार है। पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने तीन साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था, ताकि गोहत्या के पाप से बच सकें।
मुखिया का गिरोह में नाम अमर व शाहबाद की डेहा बस्ती के प्रधान अमित के रूप में जाना जाता है। इधर, पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
जहां से चारों को न्यायालय ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। करनाल पुलिस ने गोशाला में 45 गायों को जहर देकर मारने के आरोप में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की डेहा बस्ती निवासी विशाल, करनाल की मंगल कॉलोनी निवासी रजत,
अंबाला कैंट की डेहा बस्ती निवासी सोनू और जम्मू कश्मीर की झुग्गी-झोपड़ी निवासी सूरज को गिरफ्तार किया था। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की मांग पर कोर्ट ने पांच दिन का रिमांड दे दिया है। सीआईए-2 के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि गिरफ्तार की पांच दिन की रिमांड मिलने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।
शाहबाद की डेहा बस्ती निवासी विशाल मास्टर माइंड है।
वह पहले से ही हड्डी खाल के धंधे से जुड़ा है। उसने पहले तो डेहा बस्ती के प्रधान अमित उर्फ अमर को इस धंधे में सियासी रसूख शामिल का इस्तेमाल किया। कर लिया ठेका उसके प्रभाव व सियासी रसूख का इस्तेमाल करके मृत पशुओं को उठाने, खाल, हड्डी आदि
का ठेका लिया और इसके बाद उसने कई साथियों को जोड़कर बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई हड्डी व सींग मिलों से संपर्क स्थापित कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि अमर उर्फ अमित की तलाश जारी है।