अलकायदा से जुड़ा संदिग्ध आतंकी बेंगलुरू से गिरफ्तार

Newz Fast, New Delhi अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आरिफ नाम के संदिग्ध आतंकी को एनआईए ने शनिवार को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है।इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (आईएसडी) के साथ साझा कार्रवाई में उसे पकड़ा गया।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला आरिफ एक टेक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह वर्ष 2021 में आतंकी संगठन अलकायदा के संपर्क में आया।
एक साल पहले वह खुफिया एजेंसियों को चकमा देकर सीरिया होकर आ गया था। वापस आकर युवाओं को गुमराह कर आतंकी बनाने में जुटा था। दिखाने के लिए वह बेंगलुरू की एक टेक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप काम करता रहा।
संयुक्त टीमों ने टेक कंपनी के दफ्तर और उसके घर पर छापेमारी की। पड़ताल में सामने आया है कि वह आईएसआईएस में शामिल होना चाहता था। इसी सिलसिले में उसने अलकायदा व आईएसआईएस के कई आतंकियों से बातचीत की।
उसे आतंकी संगठनों से निर्देश दिया गया कि वह कर्नाटक में ही रहकर आतंकी संगठन को और मजबूत करने का काम करे।
यह बातचीत खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गई थी और खुफिया एजेंसियों ने आरिफ के फोन को इंटरसेप्ट करना शुरू कर दिया था।
इस दौरान एनआईए को आरिफ का लैपटॉप व कुछ आपत्तिजनक इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए हैं। एनआईए इन सभी की जांच विशेषज्ञों की मदद से कर रहा है।