लड़की से दूर रहो, नहीं तो घर में घुसरकर परिवार को मार दूंगा
सदर थाना एरिया के गांव में एक युवक को घर पर एक धमकी भरी चिट्ठी मिली।
Sat, 11 Feb 2023
| 
Newz Fast, New Delhi युवक की पांच दिन बाद शादी है। पुलिस के मुताबिक चिट्ठी में लिखा है कि ये लड़की हमारी है। इससे अगर शादी की तो घर में घुसकर पूरे परिवार को मार दूंगा।
ये चिट्ठी पढ़ते ही पूरा परिवार एक दम से सहम गया। मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया एसएचओ रामनिवास ने बताया कि इस मामले में धमकी देने का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अपने घर पर था।
रात 8:30 बजे घर पर उसके परिचित अए। उन्होंने उसे एक चिट्ठी पकड़ाई। परिचितों ने बताया कि ये चिट्ठी उन्हें राह चलते बाइक सवार युवकों ने तुम्हें देने के लिए दी है। बारात यमुनानगर जानी है।