बेटी के पिता से दामाद ने पूछ लिया कुछ ऐसा सवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जानें
Twist Before Wedding: यह पूरी बातचीत को सोशल मीडिया पर खुद उस लड़की नहीं शेयर किया है. पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या बातचीत है और किस संदर्भ में हुई है.

Newz Fast, New Delhi: भारत में कई तरह की शादियां होती हैं. कुछ अरेंज मैरिज होती हैं, कुछ लव मैरिज होती हैं जबकि कुछ शादी के विज्ञापनों के जरिए होती है. हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक लड़की की शादी से पहले लड़की के पिता और कथित तौर पर होने वाले दूल्हे के बीच की बातचीत वायरल हुई है. यह बहुत ही अजीबोगरीब बातचीत थी जो सामने आई है.
'मेरी शादी का नाम सुनते ही पिताजी खुश'
दरअसल, हर्षा नामक एक लड़की ने इस बातचीत को ट्विटर थ्रेड के जरिए बताया है. उसने लिखा कि मेरी शादी मेरे घर में चर्चा का विषय रहती है. मुझे सलाह मिलती रहती है कि मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ही सही लेकिन अब इस पर विचार होना चाहिए. हाल ही में मेरे पिता को एक फोन आया और उन्होंने खुश होते हुए कहा कि हां, घर आ जाओ. उन्होंने मां से कहा कोई अलाइंस यानी कि गठबंधन के लिए कह रहा है.
ऐसी बात पूछी कि वह चौंक गए
उन्होंने लिखा कि अभी लोग एक्साइटेड हो गए लेकिन उस शख्स से आते ही पिता से ऐसी बात पूछी कि वह चौंक गए. हर्षा ने लिखा कि एक अंकल टाइप का लड़का घर आया, मेरे पिता ने उसे अंदर बुलाया और उसे चाय दी गई. अचानक उस आदमी ने मेरे पिताजी से पूछा कि आप कितना इंवेस्ट करोगे. यह सुनकर पिताजी की हैरानी का ठिकाना ना रहा. क्योंकि यह तो उनकी बेटी की शादी का मामला है.
So let me tell you my funny story- my mother would get on my fathers case to get me married,do something ,callsomeone look online etc. So one afternoon he got a call and he said yes yea come home. He announced to my mother that some man is coming with an alliance, mom got all 1/3
— harsha ramachandra (@taprichai) February 8, 2023
क्या थी इस बात की सच्चाई
फिर हर्षा ने ने खुद बताया कि असल में वह आदमी इंश्योरेंस कंपनी बजाज अलाइंस से आया था जबकि पिता को लगा वह शादी वाले गठबंधन की बात कर रहा है. इसलिए उस आदमी ने इंवेस्टमेन्ट के बारे में पूछा. हर्षा की यह कहानी पढ़कर पहले तो लोग समझ नहीं आपै और जब उनको समझ में आया तो वे सब कमेंट करने लगे कि आखिर में इस बार भी आपकी शादी तय नहीं हो पाई.