जीजा साली का चल रहा था चक्कर, घरवालों को लगा पता हो गया ये कांड

Newz Fast, Rohtak: रोहतक के गोहाना में रहने वाले कुलदीप ने पुलिस मे अपनी पड़ोसन सुमन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया है।
कुलदीप ने बताया कि सुमन उसके बेटे अंकित को 2 दिन पहले अपने साथ बहला-फुसलाकर रोहतक ले गई। जब कुलदीप ने अंकित से संपर्क किया तो उसने बताया कि सुमन, उसकी बहन, उसकी मां और उसका जीजा मिलकर उसे बहुत परेशान करते है।
वह उसे मानसिक रूप से टोर्चर करते है। कुलदीप अपनी पत्नि के साथ मिलकर अपने बेटे को वापिस लाने के इरादे से रोहतक पहुंचा तो अंकित नो उसे पहचानने से मना कर दिया।
उन्होंने सोचा कि अंकित मानसिक तनाव में है। 13 सितंबर को अंकित ने अपनी मां के नंबर पर कॉल की। वह डरा-सहमा लग रहा था।
उसकी मां ने बात की तो वह जोर-जोर से रोने लगा। इसके बाद फोन कट गया। अगले दिन सूचना मिली कि अंकित ने सुखपुरा चौक के नजदीक मकान में फांसी लगा ली है।
वह मौके पर पहुंचा, जहां दो मोबाइल फोन व एक बैंक की पासबुक पड़ी थी। उसे शक है कि आरोपियों ने पहले अंकित की हत्या की फिर शव फंदे पर लटका दिया।
पहले आत्महत्या की कार्रवाई, अब हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने मामले में 14 सितंबर को परिजनों के बयान दर्ज कर आत्महत्या करने की कार्रवाई की थी, लेकिन अब मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।