home page

shahid kapoor : वेब सीरीज में अलग अंदाज में नजर आ रहे है शाहिद कपूर

shahid kapoor : अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'फर्जी' में परफॉरमेंस करने पर शाहिद की हो रही है खूब तारीफ। शाहिद इसमें एक आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे है।
 | 
shahid kapoor

सिर्फ 'फर्जी' ही नहीं, ऐसे ट्विस्ट भरे किरदारों में शाहिद हमेशा इंटरेस्टिंग लगते है। 

shahid kapoor :  शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' हाल ही में रिलीज हुई। 'द फैमिली मैन' जैसी बेहद पॉपुलर सीरीज बनाने वाले राज एंड डीके ने ये सीरीज डायरेक्ट की है।

'फर्जी' का ट्रेलर देखकर बहुत लोगों को मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' जैसा फील आया। शायद यही वजह रही कि शाहिद के साथ विजय सेतुपति।

केके मेनन जैसे दमदार कलाकार होने के बावजूद 'फर्जी' को लेकर उतना तगड़ा माहौल नहीं बना। लेकिन शो आने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है। 

'फर्जी' एक आर्टिस्ट की कहानी है जो नकली नोट बनाने शुरू कर देता है। इस आर्टिस्ट का किरदार शो में शाहिद निभा रहे है। शो की दिलचस्प कहानी और सॉलिड स्टारकास्ट की तो लोग चर्चा कर ही रहे है।

साथ ही शाहिद की परफॉरमेंस को भी काफी तारीफें मिल रही है। नकली नोट बनाने वाले आर्टिस्ट के रोल में लोगों को शाहिद कमाल लग रहे है।

'फर्जी' में शाहिद कपूर 

शाहिद के काम की वैरायटी देखें तो उन्होंने अपने 20 साल लंबे करियर में अलग-अलग तरह के तमाम किरदार निभाए है। मगर जब भी उनके किरदारों में कोई डार्क शेड या नॉर्मल की परिभाषा से अलग ट्विस्ट होता है।

तो स्क्रीन पर उन्हें देखने वाले हैरान रह जाते है। एक एक्टर का काम ही ईमानदारी से अपने किरदार निभाना होता है।

लेकिन शाहिद को मोरल स्केल से हटकर बुने किरदारों में देखकर होने वाला सरप्राइज शायद एक परसेप्शन का खेल है।