home page

Sali Jija Affair: जीजा की नाबालिग साली को देखकर बिगड़ गई नियत, दोनों ने किया ये कांड

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला ममाला सामने आया है। घर जवाईं पहले अपनी नाबालिग साली को ससुराल से अपने साथ भगाकर ले गया और फिर उसका रेप करके वहां से फरार हो गया। आरोपी चार बच्चों का पिता भी है। 
 | 
jia sali

Newz Fast, Rajasthan: रिश्तों को निभाने के लिए उनमें निष्ठा और विश्वास का होना बहुत जरूरी है। लेकिन अक्सर कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते है जिन्हे देखने के बाद हमारा अपने रिश्तों से भरोसा ही उठ जाता है।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले का सामना आया है। जिसमे एक जीजा ने अपनी ही साली के साथ दुष्कर्म कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि उसका जीजा घरजवाईं है। वह उनके साथ अपने ससुराल में ही रहता है। उसके चार बच्चें भी है। पीड़िता ने कहा कि उसका जीजा पहले उसे अपने साथ भगा ले गया और फिर उसका रेप करके वहां से फरार हो गया।

पुलिस अभी अपराधी की तलाश में लगी हुई है। कुंआ थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की पीड़िता 16 साल की है।  इस संबंध में उसके पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।  

पीड़िता के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी 30 वर्षीय रमेशचंद्र (बदला हुआ नाम) के साथ करवाई थी।  

उनके चार बच्चे हैं।  दामाद भी उनके घर में ही रहता था।  वह गुजरात के मेहसाणा में मजदूरी करता था।  2 जुलाई 2022 को दामाद अपनी नाबालिग साली को भी गुजरात में मजदूरी करने के बहाने ले गया। 

आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया

इसके बाद दामाद साली को लेकर कहीं भाग गया।  उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया।  परिवार के लोग दोनों को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं चला।  

काफी दिनों बाद परिवार के लोगों ने दोनों को ढूंढ लिया और घर लेकर आए।  पूछने पर नाबालिग साली ने जीजा को सारी करतूत बता दी।  

मामले का खुलासा होने पर दामाद फरार हो गया।  इसके बाद नाबालिग बेटी अपने पिता के साथ कुंआ थाने पहुंची और जीजा के खिलाफ ही अपहरण और रेप का केस दर्ज करवाया है। 

राजस्थान में पहले भी आते रहे हैं इस तरह के मामले

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रिश्तों का शर्मसार करने वाला यह कोई पहला मामला सामने नहीं आया है।  इससे पहले भी आपसी रिश्तों के बीच रेप जैसे मामले सामने आते रहे हैं।  

रेप और गैंगरेप के मामले में देशभर में पहले पायदान पर खड़े राजस्थान में इन केसेज में रिश्तेदारों और परिचितों की संलिप्तता ज्यादा सामने आई है।  

रेप के पचास फीसदी से ज्यादा मामलों में रिश्तेदार ही आरोपी निकले हैं।  रिश्तेदार आरोपी अक्सर नाबालिग लड़कियों को ही अपना शिकार बना रहे हैं।