रात के अंधेरे में Sapna Chaudhary ने लगाए ऐसे ठूबमके, लोगों की उड़ी नींद

Newz Fast,New Delhi हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ये आपने डांस के लिए जानी जाती है. सपना के ठूमकों के लोग काफी दीवाने है. हरियाणा में जहां पर भी सपना चौधरी को प्रोग्राम होता है तो लोगों की भीड़ काफी होती है सपना की एक झलक पाने के लिए लोगो तरसते रहते है.
डासंर के रुप में सपना ने काफी प्रसिद्धी पाई है. लेकिन हाल ही में सपना का एक वीडिय़ो काफी फेमस हो रहा है जिसमें वो हरियाणवी सॉन्ग 'सुथरी सी तू' पर ठूमके लगाती दिखाई दे रही है.
इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सपना चौधरी के लाखों लोग दीवाने है. जब भी सपना स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस करती है तो लाखों लोगों की भीड़ लग जाती है.इसी तरह सेइस वीडिय़ो में देखा जा सकता है कि डांस के दौरान सपना नीला सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सपना के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।लाखों लोगों ने इस वीडियों को काफी पंसद किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. सपना हर रोज अपनी नई वीडियो पोस्ट करती रहती है. जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है,
इस वीडियो में सपना पंजाबी सॉन्ग पर छूमके लगाती दिखाई दे रही है. इसके साथ सही किसी गाड़ी में बैठकर ये वीडियो पोस्ट किय़ा गया है, इसमें सपना काफी सुंदर लग रही है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सपना चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग..और किस किस को पसंद है ये गाना''. इसके बाद तो सपना के फैंस के कमेंटों की भरमार लग जाती है. फैसं कई तरह के कमेंट कर रहे है.