Romanced With Son: पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस, एक-एक नाम आपको कर देगा हैरान!

Newz Fast, New Delhi जो एक्टर किसी फिल्म में एक अभिनेत्री (Bollywood Sexy Actresses) के भाई के रोल में दिखाई देता है तो वह कभी किसी दूसरी फिल्म में उसका लवर बन जाता है.
ऐसे ही कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पिता और बेटे दोनों के साथ रोमांस किया है, इस लिस्ट में किसका-किसका नाम है, आईये आपको बताते हैं.
फिल्मों में रोल के साथ ही एक्टर भी बदलते हैं. ऐसे में होता ये है कि कभी लवर की भूमिका निभा रहे दो स्टार कभी भाई-बहन बन जाते हैं तो कभी दुश्मन.
ऐसे ही कुछ एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने रील लाइफ में पिता और बेटे दोनों के साथ काम किया और रोमांस भी. इनमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम भी शामिल है.
हालांकि, माधुरी दीक्षित ही ऐसी अभिनेत्री
(Bollywood Actresses Romanced With Father) नहीं हैं, जिन्होंने पिता और बेटे दोनों के साथ काम किया हो. इस लिस्ट में और भी कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.
जी हां, कुछ नाम तो ऐसे हैं, जो आपको हैरानी में डाल देंगे. तो लिस्ट में किस-किस अभिनेत्री (Bollywood Actresses Romanced With Father) का नाम है, आईये आपको बताते हैं.
अमृता सिंह-
सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भी उन रेयर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने पिता-बेटे दोनों के साथ काम किया. अभिनेत्री (Bollywood Actresses Romanced With Father) ने सनी देओल के साथ 'बेताबी' के जरिए अपना डेब्यू किया.
इसके बाद वह करीब 6 साल बाद वह धर्मेंद्र के साथ 'सच्चाई की ताकत' में दिखाई दीं, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र की पत्नी का किरदार निभाया था.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में लंबे समय से एक्टिव हैं. उन्होंने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक तमाम सितारों के साथ काम किया. अभिनेत्री (Bollywood Sexy Actresses) ने 80 के दशक के विनोद खन्ना के साथ 'दयावान' में काम किया.
फिर साल 1997 में वह 'मोहब्बत' में विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.
डिंपल कपाड़िया-
माधुरी के अलावा डिंपल कपाड़िया भी एक ऐसी अभिनेत्री (Bollywood Actresses Romanced With Father) हैं, जिन्होंने विनोद खन्ना के साथ ही उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी काम किया था.
जी हां, डिंपल ने विनोद खन्ना के साथ 'खून का कर्ज' और 'इंसाफ' में साथ काम किया था और 'दिल चाहता है' में वह अक्षय खन्ना की प्रेमिका के किरदार में दिखाई दी थीं.
हेमा मालिनी-
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने सौदागर में राज कपूर के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 1974 में आई हाथ की सफाई में रणधीर कपूर के साथ काम किया था.
श्रीदेवी-
जी हां, बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत अभिनेत्री (Bollywood Actresses Romanced With Father) ने भी पिता और बेटे दोनों के साथ काम किया है.
उन्होंने 1990 में धर्मेंद्र के साथ नाका बंदी में रोमांस किया और इससे पहले 1989 में वह सनी देओल के साथ चालबाज में काम किया था.
रानी मुखर्जी-
बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actresses Romanced With Father) रानी मुखर्जी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने युवा, कभी अलविदा ना कहना और बस इतना सा ख्वाब है जैसी फिल्मों में अभिषेक बच्चन और फिर साल 2005 में आई ब्लैक में अमिताभ बच्चन संग भी रोमांस किया.