रणजी फाइनल: हरी पिच से तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
ईडन गार्डन में होगा मुकाबला, बंगाल के पास है मजबूत पेस बैटरी

Newz Fast, New Delhi बंगाल और सौराष्ट्र बंगाल ने किया मैच में के बीच बृहस्पतिवार को होने वाले डीआरएस का स्वागत रणजी ट्रॉफी फाइनल में पिच पर घास छोड़े जाने की संभावना है।
ऐसी पिच तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है। तेज गेंदबाजी मेजबान बंगाल टीम का मजबूत पक्ष माना जा रहा है जिसमें आकाशदीप, इशान पोरेल और मुकेश कुमार शामिल हैं। मैच से दो दिन पहले पिच पर हल्की घास नजर आ रही है।
अगर क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की मानें तो घास को और काटे जाने की संभावना नहीं है। बंगाल की तेज गेंदबाजी सौराष्ट्र के मुकाबले मजबूत है। हमेशा की तरह ईडन गार्डन में पहला घंटा महत्वपूर्ण होगा।
इस बीच बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने रणजी फाइनल में अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली डीआरएस के शामिल किए जाने के बीसीसीआई के निर्णय को सराहा है।
पहली बार शीर्ष घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में इसे अमल लाया जा रहा है।
दोनों टीमों को तीन-तीन मौके (रिव्यू) दिए जाएंगे। ऐसा पिछले वर्ष मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच फाइनल में हुए विवाद के बाद फैसला किया गया है। तिवारी ने कहा कि डीआरएस सिर्फ फाइनल ही नहीं बल्कि हर उस मैच में होना चाहिए जिसका सीधा प्रसारण हो रहा हो।