रेलवे ने बजरंगबली को अतिक्रमणकारी बता भेजा नोटिस
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में रेल विभाग ने मंदिर में विराजमान बजरंगवली को ही अतिक्रमणकारी बताते हुए नोटिस जारी कर दिया।
Mon, 13 Feb 2023
| 
Newz Fast, New Delhi उन्हें सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर रेलवे कार्रवाई मध्य प्रदेश का मामला करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंगबली से की जाएगी।
हालांकि, बाद में गलती समझ आने पर संशोधित नोटिस में बजरंगबली का नाम हटाकर मंदिर के पुजारी का नाम जोड़ा गया। दरअसल, ग्वालियर- श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन पर काम चल रहा है।
मुरैना को सबलगढ़ तहसील में बजरंगबली का एक मंदिर बन के बीच में आ रहा है। कहा जा रहा है कि मंदिर रेलवे की जमीन पर बना है। ऐसे में आनन-फानन में बजरंगबली को नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ