home page

रफ़्तार के कहर ने ली भाई बहन की जान, पांच गंभीर

तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर

 | 
gurgarm

Newz Fast, New Delhi साइबर सिटी के सेक्टर- 40 थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने स्कॉर्पियो में सवार भाई-बहन को निगल लिया। एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दीए जिससे स्कॉर्पियो मोड़ पर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में सवार भाई बहन की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए मेदांता व फोर्टिस अस्पताल में दाखिल -कराया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पुलिस के अनुसार कुरुक्षेत्र व नोएडा से एक ही परिवार व रिश्तेदार शनिवार की रात स्कॉर्पियो में सवार होकर गुरुग्राम आए थे। स्कॉर्पियो में पीयूष व आयुष, कंचनदीप, विक्रमजीत, वसुंधरा, पर्वजोत सिंह, निर्मलजीत सवार थे। 

32 माइल स्टोन फ्लाई ओवर के नीचे एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में सवार कुरुक्षेत्र निवासी सगे भाई बहन कंचनदीप (28) व विक्रमजीत (29) निवासी सेक्टर -7 कुरुक्षेत्र की मौके पर ही मौत हो गई। 

जबकि पीयूष, आयुष, वसुंधरा, पर्वजोत सिंह व निर्मलजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार भाई व बहन विदेश में नौकरी करते थे। तीन दिन बाद उनको विदेश जाना था। 

बहन की शादी नोएडा में तय हुई थी।

कंचनदीप की ससुराल से संबंधित चार लोग और उसके भाई व भाभी भी गाड़ी में बैठे थे। वह गुरुग्राम घूमने के लिए आए थे। उनको गुरुग्राम रुकना था। गाड़ी की गति अधिक होने के कारण मोड़ पर पेड़ से टकराने से मौत हुई।