Rafi Song: वृद्धाश्रम के बुजुर्ग ने इस तरह गाया, मोहम्मद रफी को याद कर..लोग बोले कुछ ऐसा

Newz Fast, New Delhi: भारतीय सिनेमा के सबसे महान गायकों में शुमार मोहम्मद रफी साहब के गाने जब भी बजते हैं या कोई गाता है तो उनके चाहने वाले काफी खुश हो जाते हैं. ये गाने उनके कानों को बहुत सुकून देते हैं. इसी कड़ी में कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने कमाल करते हुए रफी साहब का सुपरहिट गीत गया है.
85 साल के शख्स गाना गा रहे
दरअसल, इस वीडियो को ट्विटर पर सूचना और जनसंपर्क महा निदेशालय के उपनिदेशक दयानंद कामले ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कोयंबटूर में ओल्ड एज होम के एक 85 साल के शख्स गाना गा रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में ही गाने के बोल का भी जिक्र किया है कि गाने की लाइनें क्या हैं. वीडियो का समय देखकर यह लग रहा है कि यह वीडियो गुरुवार को शेयर किया गया है.
An 85 years old person from Old Age Home at Coimbatore singing an old bollywood song... पुकारता चला हूं मैं...". pic.twitter.com/K1plbCEWPw
— Dayanand Kamble (@dayakamPR) February 10, 2023
शख्स के हाथ में एक माइक भी
वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग शख्स एक सोफे जैसी कुर्सी पर बैठे हुए हैं. वे मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीत को गा रहे हैं. उस शख्स के हाथ में एक माइक भी दिख रहा है और उनके हाथ में एक पेज भी दिख रहा है. शायद उस पेज में वही गाना लिखा है जो वह शख्स गा रहा है.
हूबहू रफी साहब की तरह?
यह गाना 'मेरे सनम' नामक फिल्म का है. इसके बोल हैं, पुकारता चला हूं मैं गली गली बहार की. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस गाने को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस बुजुर्ग की आवाज भी इतनी शानदार दिख रही है कि कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि यह तो हूबहू रफी साहब की तरह ही गा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.