अब सीएनजी मशीन में होगा गोवंशों का शवदाह संस्कार नगर निगम कुमासपुर नंदीशाला में लगेगी प्रदेश में पहली मशीन
अब मृत गोवंशों को दफनाने की जरूरत नहीं होगी। उनका अंतिम संस्कार सीएनजी शवदाह मशीन में किया जा सकेगा।

Newz Fast, New Delhi प्रदेश में ऐसी व्यवस्था करने वाला सोनीपत पहला जिला होगा। नगर निगम की ओर से गांव कुमासपुर के पास स्थित नंदीशाला में यह प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। 'इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से 96 लाख रुपये की अनुदान राशि जारी की गई है।
जिले में करीब 1 लाख 4 हजार 884 गोवंश हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में गोवंशों की संख्या 10 हजार 69 है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 94 हजार 815 गोवंश है। इनमें से गोशाला व नंदीशालाओं में करीब 47 हजार से ज्यादा गोवंश है।
अभी गोवंश की मौत होने पर उसे दफनाना पड़ता है। अंतिम संस्कार के लिए पशुपालकों, गोशाला संचालकों व नगर निगम के पास दूसरा कोई साधन नहीं है। बढ़ते शहरीकरण की वजह से गोवंशों को दफनाने के लिए जमीन की कमी पड़ने लगी है।
इस समस्या को देखते हुए गोशाला संचालकों ने राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली से मिलकर सीएनजी शवदाह मशीन लगवाने की मांग की थी। इसके बाद विधायक ने गोशाला संचालकों के मांगपत्र को मुख्यमंत्री को भेजा था।
इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी मंजूरी दे दी है। सीएम की ओर से निगम को इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए 96 लाख जारी किए गए।
नंदीशाला में 32 लाख से बनेगा शेड
गांव कुमासपुर स्थित नंदीशाला में मशीन से गोवंशों के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी पूरी कर ली है। नंदीशाला परिसर में 32 लाख से शेड तैयार किया जाएगा। नगर निगम ने टेंडर भी लगा दिए हैं।
टेंडर आवंटित होने के बाद शेड तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, 64 लाख रुपये से लगने वाली दाह मशीन के टैंडर की तकनीकी मंजूरी लेने के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव मुख्य अभियंता के पास भेज दिया है।
प्रस्ताव मंजूर होने के बाद शवदाह मशीन खरीदी जाएगी। प्रदूषण के मानकों को ध्यान में रखकर शवदाह गृह तैयार किया जाएगा। इसकी चिमनी काफी ऊंची होगी। नगर निगम स्वयं इसका संचालन करेगा।
आमजन भी कर सकेंगे गोवंशों का संस्कार
नगर निगम की ओर से गोवंशों के अंतिम संस्कार की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद सभी गोशाला संचालकों व आम व्यक्ति अपने मृत गोवंशों को कुमासपुर नंदीशाला में ले जाकर सीएनजी मशीन में अंतिम संस्कार कर सकेंगे
गांव कुमासपुर स्थित नंदीशाला में प्रदेश की पहली सीएनजी शवदाह मशीन लगाई जाएगी।
इस मशीन में मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार आसानी से किया जाएगा। सीएनजी शवदाह मशीन खरीद के लिए मंजूरी लेने का प्रस्ताव मुख्य अभियंता के पास भेजा गया है।