home page

मेरी स्टोरी : शादी के बाद मैं करना चाहता हूं बच्चा, लेकिन पत्नी कर रही है मना, क्या करुं

शादी के बात पति-पत्नी के बीच रोमांस होता है, फिर एक बच्चा होता है ये सबकी इच्छा होती है, लेकिन यहां तो शादी के बाद पति को पत्नी पास में ही नहीं आने देती, सबंधं नहीं बनेगें तो बच्चे कैसे होगें, जानिए पति की समस्या के बारे में
 | 
w

Newz Fast,New Delhi मैं एक विविाहित इंसान हूं, मेरी शादी को 3 साल हो गए हैं और में अपनी पत्नी से पूरी तरह से सतुंष्ट हूं. दिन अच्छे से निकल रहे है, लेकिन जिस तरह से शादी के बाद हर किसी इंसान की इच्छा होती है कि वो बच्चे के पिता बने वो मेरी भी है.

लेकिन समस्या यह है कि मेरी पत्नी अभी राजी नहीं है बच्चा करने के लिए, लेकिन मैनें उसको काफी समझाया वो मानी नहीं, वो कहती है कि अभी बच्चा नहीं चाहिए, अब मैं क्या करुं मैं तो समस्य़ा में फंस चुका हूं.

इस बारे में एक्सपर्ट का जवाब

एआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ रियलाइजेशन एंड एआईआर सेंटर ऑफ एनलाइटनमेंट के संस्थापक रवि का कहना है कि आप अपनी पत्नी का बच्चे की देखभाल में साथ देने की बात करें और प्लानिमग के साथ बच्चे को इस दिन्या में लेकर आओगे तो वो मान सकती है. इसके लिए पत्नी से प्यार से बात करनी चाहिए.

इस तरह से बच्चे को पालने के लिए पैसे भी चाहिए तो आपको आर्थिक रुप से मजबूत होना चाहिए. इसके साथ ही आपको एक जिम्मेवार इंसान बनना पड़ेगा, तबी आगे की लाइफ अच्छे से निकलेगी. इस तरह  से आप अपनी पत्नी को इस बारे में समझा कर बच्चे के लिए राजी कर सकते है.

इसके साथ ही बच्चा होने के बाद आपकी पत्नी पर भी काफी जिम्मेवारी आ जाएगी तो उसको पूरी तरह से सपोर्ट करना पड़ेगा. पत्नी का हर कदम पर साथ देना पड़ेगा. इन सब बातों को आप अपनी पत्नी के सामने रख करल बच्चे की प्लानिंग रक सकते है.