home page

My Story : शादीशुदा लड़की अपने ममेरे भाई के साथ कर रही थी ये काम, पति ने देखा तो हुआ बड़ा खुलासा

मेरी पत्नी अपने मामा के लड़के के साथ गलत काम कर रही थी, जब मैनें देखा तो मैं हैरान रह गया, अब में क्या करुं.
 | 
s

Newz Fast,New Delhi मैं एक विवाहित  आदमी हूं. मेरी उम्र 25 साल की है. में अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता हूं. मेरा वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा है.लेकिन एक दिन मैनें कुछ ऐसा देखा जिसके बाद मेरी पत्नी कसे विश्वास उठ गया. आईए जानते है ऐसा क्या हुआ.

में अपने काम के सिलसिले से दुबई में रह रहा हूं. लेकिन मेरी पत्नी देहरादून में रह रही है. वो अपने ममेरे भाई के साथ रह रही है. मैनें सोचा काफी विश्वनीय रिश्ता है तो कोई दिक्कत नहीं होगी.

लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से मेरा अपनी पत्नी पर से विश्वास उठ गया. मुझे पता चला है कि वो अपने ममेरे भाई के साथ संबंधं बनाती है. उन दोनों के बीच अवैध सबंधों के बारे में पता चला है.

इसके बारे में मुझे पहले भी घर की नौकरानी बता चुकी है, लेकिन मेने इसको इग्नोर कर दिया. लेकिन एक दिन जब मैं दुबई से फ्लैट पर लोटा तो मेरी बीवी और उसका ममेरा भाई आपस में सबंधं बनाने में लगे हुए थे, और काफी मजे ले रहे थे, जब ये सीन मैनें अपनी आखों से देखा तो मैरे पैरों तले जमीन खिसक गई.

लेकिन अब समस्या ये हो गई है कि इतना सब देखने के बाद मैं अपनी पत्नी से कैसे प्यार करुं, उसने मैरे साथ धोखा जो किया है. समझ नहीं आ रहा है मैं कया करुं.

इस बारे में एक्सपर्ट का जवाब

प्रिडिक्शन फॉर सक्सेस के संस्थापक और रिलेशनशिप कोच विशाल भारद्वाज का कहना है कि इस बारे में पत्नी के बारे में ये देखना चाहिए कि रिलेशन कितने दिनों से चला आ रहा है और वो अपने ममेरे भाई के साथ रिलेशन में रहना चाहती है, कई बार इसांन को गलतकफहमी भी हो सकती है. इसलिए सोच समझकर ही फैसला लें.