home page

तीन साल से नकली नोटों के धंधे में संलिप्त था मुस्तकीम

साढ़े आठ लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया आरोपी मुस्तकीम तीन साल से इस धंधे में संलिप्त था।

 | 
nota

Newz Fast, New Delhi मुस्तकीम तीन साल पहले भी नकली नोटों के साथ पंचकूला में पकड़ा गया था। इसके बाद राजपुरा में भी नकली नोटों के साथ काबू किया गया था। दोनों मामलों में उस पर संबंधित थानों में केस दर्ज हैं।

दोनों मामले अभी अदालत में विचाराधीन हैं।

वह जेल से जमानत पर बाहर आकर फिर से इस धंधे में जुट गया। पहले उसने बराड़ा में दीपक से यह नकली नोट लिए और साढ़े चार लाख रुपये में रुड़की निवासी सेवानिवृत्त फौज के नायक राकेश प्रसाद को बेचने का सौदा तय किया।

आरोपी दीपक अपुलिस गिरफ्त से बाहर है। सीआईए टू इंचार्ज राकेश कुमार का दावा है कि जल्द ही उसे काबू किया जाएगा। उसके बाद ही नकली नोटों के पूरे मामले का खुलासा होगा।