sas-jamai affair: तीन बच्चों के पिता ने सास के साथ बनाए संबंध, फिर दोनों ने कर दिया ये कांड
40 साल की सास अपने 27 साल के दामाद को ही दिल दे बैठी। इस केस ने नया ही रूख बदल लिया है। दरअस्ल सास पहले से ही अपने दामाद के प्यार में पागल थी। उसका घर में आना-जाना लगा रहे इसलिए ही उसने उस लड़के की अपन बेटी से शादी करवाई थी।

Newz Fast, Sirohi: राजस्थान के सिरोही जिले में रहने वाले सास और दामाद ने अपने रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया।
एक 27 वर्षीय दामाद अपनी 40 साल की सास को लेकर ही घर से फरार हो गया। इस केस में ए नई जानकारी सामने आई है कि वह अपने दामाद से पहले से ही प्यार करती थी।
उसने अपने प्रेमी की अपनी बेटी से शादी इसलिए ही करवाई थी, ताकि उसका घर में आना-जाना लगा रहे और वह उसे मिलती रहे।
इस अनोखी लव स्टोरी के बारे में जानकर लोग ही नही बल्कि पुलिस भी चक्कर खा रही है। सिरोही की यह कहानी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
यह मामला सिरोही का अनादरा थाना इलाके के सियाकरा गांव है, जहां एक जंवाई राजा अपनी सास को भगाकर अपने साथ ले गए।
जब ससुर को होश आया तो वह हैरान रह गया और उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, फिलहाल पुलिस प्रेमी नारायण जोगी और सास को ढूंढ रही है।
दामाद ने ससुर के साथ पी शराब
बता दें कि सास को लेकर जाने के लिए पहले दामाद ने ससुर को शराब पिलाई। वहीं, जब नशे में धुत्त हो गया तो दामाद अपनी प्रेमिका सास को लेकर भाग गया। सुसर ने बताया कि दामाद नारायण जोगी के तीन बच्चे हैं।
15 साल छोटे दामदा के साथ भागी सास
पुलिस की जानकारी के अनुसार, इस मामल में जांच की जा रही है। जंवाई से साथ फरार हुई सास की तीन बेटी और एक बेटी है।
चारों बच्चों की शादी हो चुकी है। वहीं, दामाद और उसकी बेटी के तीन बच्चे हैं, जिसमे से दोनों के बच्ची को अपने साथ भगाकर ले गए हैं। मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी सास और दामाद की प्रेम कहानी सामने आई थी, जिसमें दोनों ने सामूहिक रूप से सुसाइड कर लिया था।