home page

Most Bold Scenes Webseries: य है आज तक की सबसे बोल्ड और हॉट वेब सीरीज, जिसमें कुट-कुट कर भरे है बोल्ड सीन्स

Most Bold Scenes Webseries:आज के दौर में जितना महत्व थिएटर में आने वाली फिल्मों को मिलता है उतना ही प्यार ओटीटी कंटेंट यानी वेब सीरीज को भी दिया जाता है. 
 | 
seal 2

Newz Fast, New Delhi ऑनलाइन उपलब्ध होने वाला ये कंटेंट हर तरह के टॉपिक्स पर काम करता है और इनमें बोल्ड कंटेंट की भी कमी नहीं होती है. आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बतंर जा रहे हैं. 

जिसे अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि हम किस सीरीज की बात कर रहे हैं, इसे कहां देखा जा सकता है और इसमें किसने काम किया है...

शो के पोस्टर पर तो नाम लिखा ही है, फिर भी आपको बता दें कि यहां 'सील 2' (Seal 2) की बात हो रही है. ये एक बेहद बोल्ड वेब सीरीज है जो 'प्राइम शॉट्स' (Prime Shots) नाम के ऐप पर रिलीज की गई थी. 

seal 2

बता दें कि इस शो में आयेशा कपूर (Ayesha Kapoor) और करण (Karan) ने लीड रोल निभाए हैं और ये वेब सीरीज कई सारे बोल्ड और इरॉटिक सीन्स से भरी हुई है. शो में आयेशा और करण एक नए शादीशुदा कपल का किरदार निभा रहे हैं.  

seal webseries 1

एक रोमांटिक सीरीज, रोमांस से ज्यादा इस शो ने अपने बोल्ड सीन्स की वजह से लाइमलाइट ली है. इस शो को ओटीटी ऐप पर ही रिलीज किया गया था लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि शो इतना ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा. बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे बहुत देखा जा रहा है. 

seal webseric 2

बता दें कि शो इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि इसके कई एपिसोड्स को लोगों ने यूट्यूब (YouTube) पर भी लीक कर दिया. हालांकि यूट्यूब पर सारे बोल्ड सीन्स नहीं देखे जा सकते हैं और ऐप की कम्यूनिटी गाइडलाइन्स के चलते सीन्स को ब्लर या ब्लॉक कर दिया गया है.  

seal 2 webseries

इस शो में आयेशा कपूर ने काफी अच्छा काम किया है. बता दें कि इससे पहले आयेशा को एक और ओटीटी बोल्ड सीरीज 'कविता भाभी' (Kavita Bhabhi) में देखा गया है लेकिन ये शो उससे भी ज्यादा बोल्ड है.