home page

Maruti ले आई 32 के माइलेज के साथ नई Dzire कार दमदार इंजन और लक्ज़री फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी

मारुति लगातार अपनी कारों के पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। जहां कुछ नए मॉडल लाए जा रहे हैं, वहीं कंपनी की कुछ कारें ऐसी भी हैं, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है।
 | 
maruti car

Newz Fast, New Delhi  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू फ्लीट मार्केट में नई Dzire Tour S सेडान कार को लॉन्च किया है।

आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है।

इसकी शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस नए मॉडल ने पिछले सेकेंडा जेनरेशन टूअर-एस को रिप्लेस किया है।

बता दे की मारुति सुजुकी Dzire सेडान की बिक्री करती है। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान भी है। यह कार आपको सीएनजी के साथ 31km का माइलेज ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं इस कार की सारी डिटेल

Maruti ले आई 32 के माइलेज के साथ नई Dzire

कार दमदार इंजन और लक्ज़री फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी। मारुती सुजुकी डिजायर फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, रियर एसी वेंट्स,

7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। इस सेडान कार में कंपनी ने कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को भी जगह दी है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं। नया Tour S तीन कलर ऑप्शन- आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध है।

मारुती सुजुकी डिजायर में मिलने वाले इंजन की बात करे तो Maruti Dzire में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 89bhp और 113Nm का टार्क पैदा करता है।

इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से है।

Maruti ले आई 32 के माइलेज के साथ नई Dzire कार दमदार इंजन

लक्ज़री फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी। मारुती सुजुकी डिजायर की कीमत और वेरिएंट की बात करे तो मारुती डिजायर को चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है।

इसकी कीमत 6.43 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये तक जाती है। यहां देखें मारुती सुजुकी डिजायर के हर वेरिएंट की कीमत

Maruti Suzuki Dzire वेरिएंट    कीमत
LXi Petrol Manual    ₹6.43 लाख
VXi Petrol Manual
₹7.36 लाख
VXi Petrol Automatic (AMT)    ₹7.91 लाख
ZXi Petrol Manual    ₹8.04 लाख
VXi CNG Manual    ₹8.31 लाख
ZXi Petrol Automatic (AMT)    ₹8.59 लाख
ZXi Petrol Manual    ₹8.76 लाख
ZXi CNG Manual    ₹8.99 लाख
ZXi Plus Petrol Automatic (AMT)    ₹9.31 लाख