पशुधन मेला 11 से, 20 हजार, किसानों के ठहरने का प्रबंध
तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय पशु मेला की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली।

Newz Fast, New Delhi उन्होंने कहा कि दादरी में 11 मार्च से शुरू होने जा रहे पशुधन मेला की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन और विभाग अपनी जिम्मेदारी संभाल लें। इस मेले के आयोजन में प्रशासन व पुलिस विभाग अपना पूरा सहयोग दें।
मेले में 20 किसानों के ठहरने का प्रबंध किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि करीब 25 एकड़ भूमि में इस मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें बीस हजार से अधिक किसानों के ठहरने की व्यवस्था की जानी है।
मेला स्थल पर सार्वजनिक शौचालय का प्रबंध किया जाए। पशुपालन विभाग की ओर से यहां हरे व सूखे पशु चारे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को वर्ष 2019 और वर्ष 2020 का फसल मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने उपायुक्त प्रीति को निर्देश दिए कि बेसहारा पशुओं को आश्रय देने की कोई ठोस योजना तैयार की जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि दादरी शहर और आसपास के गांवों में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से होनी चाहिए,
जिससे कि मेले में आने वाले किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पाले से जो भी फसलों का नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर एक रिपोर्ट उनको दी जाए।