Lesbian Bold Weberies:इन वेब सीरीज को आप भी छुट जाएगा पानी, जिसमें लेस्बियन सीन्स है भरमार

Newz Fast, New Delhi अपने अपोजिट सेक्स के रोमांस की वेब सीरीज तो बहुत देखी होंगी लेकिन आज हम आपको लेस्बियन रोमांस से भरी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया था.
Kavita Bhabhi
किम कार्दशियन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कविता राधेश्याम की वेब सीरीज कविता भाभी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री ने अपनी हॉट अदाओं का दर्शकों को दीवानी बना दिया था.
उल्लू पर रिलीज इस सीरीज के एक एपिसोड में कविता राधेश्याम ने बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर लेस्बियन सीन दिया था.
Gandi Baat
साल 2018 में एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात बहुत हिट हुई थी. इसमें फ्लोरा सैनी और अन्वैषी जैन के बीच लेस्बियन सीन सुर्खियों में रहा था. फ्लोरा सैनी ने कई बार हॉट सीन दिए थे लेकिन उनकी जिंदगी में पहली बार था.
खास बात ये है कि फ्लोरा सैनी और अन्वैषी जैन एक ही टेक में इस सीन को कम्पलीट कर दिया था. रिलीज से पहले यह सीन लीक हो गया था और इस वीडियो को लगभग 2 करोड़ लोगों ने सर्च किया था.
Twisted
विक्रम भट्ट की 'ट्विस्टेड' डिजिटल दुनिया की मशहूर वेब सीरीज है जिसमें दो अदाकाराओं के बीच रिश्ता दिखाया गया. यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने लेस्बियन का रोल निभाया है.
वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' के पहले दोनों सीजन बहुत ही कामुक और रोमांचित करने वाले थे. सीरीज में निया शर्मा ने कोस्टार को लिपलॉक किस किया था.
Maya 2
वेब सीरीज माया के दूसरे सीजन माया 2 में जमकर बोल्ड सीन परोसे गए थे. प्रियल गौर और लीना जुमानी ने इस सीरीज में बोल्डनेस की सारी सीमाएं पार कर दी थीं.
दोनों के बीच एक लेस्बियन रिलेशनशिप थ. दिखाया गया था कि दोनों का रिश्ता कैसे अलग था और कैसे समाज के सामने दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला था. रिश्ते के बहाने मेकर्स ने लेस्बियन रोमांस दिखाया था.
Bekaboo 2
ऑल्ट बालाजी की बेहद बोल्ड वेबसीरीज बेकाबू 2 में पॉलोमी दास और शुभा राजपूत ने लेस्टियन का किरदार निभाया था और खूब एक दूसरे को किस किया था. इस सीरीज की क्लिक खूब वायरल हुई थीं.