home page

Rat Stealing Video: CCTV फुटेज में कैद हुआ दुनिया का सबसे खतरनाक चोर, आइये देखें ये वीडियो

एक अजीब मामला सामने आया है, एक चूहे ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर डायमंड नेकलेस चोरी करके ले गया और यह सब कारनामा वहां के CCTV कैमरे में कैद हो गया। इस चोरी की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
 | 
neckles stolen

Rat Steals Diamond Necklace: आप ज्वेलरी शॉप पर जा कर देखते ही होंगे कि वहां दुकानदार डमी लगा रखें होते है। दुकानदार अपने कई कीमती गहनों को ग्रहाकों के लिए डमी पर सजाकर रखते है।

कस्टमर जब शॉप के अंदर आते है तो डमी पर लगे गहनों को देखकर अपनी पसंद बताते है। ज्यादातर ज्वेलरी शॉप पर गार्ड खड़े होते है। फिर भी चोरी हो जाए तो बहुत ये अजीब नहीं लगता।

चोरी करने वाला इंसान  न होकर उसकी जगह एक जानवर हो तो गार्ड भी इसमें क्या कर सकता है।   आज के समय में सीसीटीवी कैमरा हर एक दुकानदार ने अपनी शॉप लगवा रखे है।

जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड हो जाता है। CCTV की वजह से लोगों को असली बात का पता लग जाता है।  एक अजीब मामला सामने आया है, एक चूहे ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर डायमंड नेकलेस चोरी करके ले गया और यह सब कारनामा वहां के CCTV कैमरे में कैद हो गया है। 

चूहे ने की  ज्वेलरी शॉप में चोरी

ज्वेलरी शॉप की दुकानों पर भारी सुरक्षा कर रखी होती है। दुकानदार चोरी होने से बचने के लिए दुकानों में CCTV कैमरे और गेट पर गार्ड खड़े रखते है। इतनी सुरक्षा होने के बाद भी कई चोर अपने चलाकी से चोरी कर ही लेते है।

चोरी करने वाला इंसान न होकर उसकी जगह एक जानवर हो ओर वो भी चूहा , इसमें कोई  क्या कर सकता है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वायरल होने वाली ये क्लिप को आईपीएस अधिकारी राजेश हिंगणकर ने ट्विटर पर upload किया।

 जहां एक छोटे से चूहे ने नेकलेस डिस्प्ले पर रेंगते हुए देखा जा सकता है। वो चूहा कई देर तक महंगे गहनों के पास घूमता रहा। फिर वो उस नेकलेस को अपने मुंह से पकड़कर चूहा कैमरे से दूर चला जाता है।

वायरल चोरी के वीडियो पर कमेंट्स

null

चोरी की वीडियो को upload करते हुए आईपीएस अधिकारी राजेश हिंगणकर ने ट्वीट में लिखा, कि "अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा?" 
सोशल मीडिया के यूजर्स ने अपने तरीके से अलग-अलग आइडिये को साझा किया। कुछ लोगों ने ये बताने के लिए एक कहानी गढ़ी कि चोरी क्यों हुई होगी। 

एक व्यक्ति ने कमेंट बॉक्स में लिखा, कि “शादी में जाने के लिए चूहे की पत्नी ने कहा होगा कि ज्वेलरी  शॉप में ही काम करते हो,पर ये नहीं कि पत्नी के लिए एक हार ही ले आओ।"

दूसरे व्यक्ति ने लिखा, कि "उसकी पत्नी रोज हार मांगती होगी, कि जबसे मैं शादी करके आई हूं कभी मेरे लिए एक सोने का हार भी नहीं लाए, जाओ और अभी मेरे लिए एक हार लेकर आओ, तभी बेचारा हार लेने आ गया होगा।"