एक रुपया शगुन से परिणय सूत्र में बंधेंगी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर पूजा
अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा 22 फरवरी को जींद के आकाश के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी।

Newz Fast, New Delhi उनकी शादी बिना दहेज की होगी, जिसमें सिर्फ एक रुपया शगुन दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा की शादी जींद जिले के गांव बड़छप्पर निवासी आकाश के साथ तय हुई है,
जोकि जींद में ही यूनाइटेड इंडियन इंश्योरेंस में प्रशासनिक अधिकारी हैं। शादी को लेकर दोनों परिवार में खुशी का माहौल है और पूजा व आकाश शादी की शॉपिंग में जुट गए।
भिवानी जिले के गांव नीमड़ीवाली निवासी पूजा बोहरा परिवार के साथ शहर के विकास नगर में रहती हैं। पूजा के पिता स्वर्गीय राजबीर क हरियाणा पुलिस में एसआई के पद से कि सेवानिवृत्त थे और माता दमयंती गृहिणी हैं।
पूजा खुद भी इनदिनों आबकारी एवं कराधान विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। पूजा ए बोहरा के पिता फुटबाल के खिलाड़ी रह चुके हैं। जबकि पूजा का छोटा भाई अरविंद डीपीई है।