वाराणसी में 47,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा उद्योग जगत
वाराणसी के विकास माडल ने निवेशकों को भी आकर्षित किया है।

Newz Fast, New Delhi वाराणसी इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों ने यहां निवेश के लिए बड़े स्तर पर रुचि दिखाई है। 292 निवेशकों ने 47,705 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इससे 95,000 नए रोजगार सृजित होंगे। इसमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) विभाग में 193 निवेशकों ने 3848 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
ऊर्जा विभाग में 22,800 करोड़ रुपये, पर्यटन विभाग में 11346.06 करोड़ रुपये, उद्योग विकास में 1400 करोड़ रुपये, शहरी विकास विभाग में 1000 करोड़ रुपये, हथकरघा वस्त्र विभाग में 251 करोड़ रुपये,
पशुपालन विभाग में 13 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश बदल गया है। छः एक्सप्रेसवे बन चुके हैं, पांच और बन रहे हैं।