home page

Serbia: इस देश में संसद में अचानक पोर्न देखने लगे ये MP, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल

Viral From Serbia: हैरानी की बात यह है कि ये सब तब हुआ जब संसद में एक गंभीर मुद्दे पर चर्चा चल रही थी. उधर सारे सांसद मिलकर मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और इधर इस सांसद का वीडियो सामने आया है.

 | 
video

Newz Fast, New Delhi: किसी भी देश की संसद में जब किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होती है, तो वहां मौजूद सांसदों से यह उम्मीद की जाती है कि वे भी अपना पक्ष रखेंगे. वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं और उन पर तमाम जिम्मेदारियां होती हैं. लेकिन सर्बिया के एक सांसद ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. वे संसद में ही पोर्न फिल्म देखते हुए पकड़े गए. यह तब हुआ जब संसद की कार्यवाही चल रही थी.

सर्बिया की सोशलिस्ट पार्टी के सांसद

दरअसल, डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सांसद का नाम ज्वोनिमिर स्टीविक है और वे सर्बिया की सोशलिस्ट पार्टी के सांसद हैं. हैरानी की बात यह है कि वे पूर्व में कई संवैधानिक पदों पर भी रह चुके हैं और वे एक चर्चा में भाग लेने के लिए हाल ही में साँस पहुंचे थे. ठीक इसी दौरान संसद में एक महत्त्वपूर्ण मामले पर बहस चल रही थी.

सदन में पोर्न देखते हुए पाए गए

सर्बिया में भी संसद की कार्यवाही को लाइव टीवी पर प्रसारित किया जाता है. जिस समय सदन में यह चर्चा चल रही थी, ठीक उसी समय स्टीविक सदन में पोर्न देखते हुए पाए गए. वे अपने मोबाइल पर ऐसा करते हुए देखे गए.

चूंकि संसद की कार्यवाही लाइव थी इसलिए वे वहां की सरकारी टीवी चैनल के कैमरे में कैद हो गए. उनकी यह करतूत देखते ही देखते देशभर में वायरल हो गई. उनकी करतूत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो बवाल मच गया.

'इस्तीफा देने से कम स्वीकार नहीं'

आखिर में उनको इस्तीफा देना पड़ गया. उनके साथी सांसदों ने उनकी जमकर आलोचना की है. स्टीविक के सहयोगी इविका डेसिक ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक स्कैंडल है और इसके लिए इस्तीफा देने से कम कुछ स्वीकार नहीं होगा. आप हमेशा एक अश्लील सांसद रहेंगे और आप पद पर रहने ले लायक नहीं हैं.