Sirsa News: सीडीएलयू की चारदीवारी का विरोध करने वालों को बस में डालकर ले गए पुलिस फोर्स

Newz Fast, Sirsa विवादित जमीन पर सीडीएलयू प्रशासन की ओर से करवाए जा रहे निर्माण को लेकर आज फिर से ढाणी चांदमारी वासी आग बबूला हो उठे और मिनी बाईपास पर जाम लगा दिया। जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने कहना था कि प्रशासन उन पर अत्याचार कर रहा है। प्रदर्शनकारियों के न मानने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस फोर्स को निर्देश दिया कि इनको हटाओ यहां से।
इसके बाद पुलिस फोर्स डंडें दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को जबरन बस में डालना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से कहा कि डंडे मारो, मारो डंडे। प्रदर्शनकारियों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने पुलिस बस की खिड़कियों पर अपने सिर मारने शुरू कर दिए।
पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को बस में डालने के साथ ही उनका टेंट पर हटा दिया। इसके बाद पुलिस फोर्स प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर ले गई। बता दें कि पिछले दो दिनों से ढाणी चांदमारी के लोग मिनी बाईपास पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन विवादित जमीन पर निर्माण रोके,लेकिन प्रशासन अपनी कार्रवाई में जुटा रहा।
सीडीएलयू प्रशासन के मुताबिक ये जमीन उसकी है। इसपर लोगों ने कब्जा जमाया हुआ था। अब कानूनी हिसाब से सीडीएलयू प्रशासन अपनी जमीन पर चारदीवारी कर रहा है।
जबकि ढांणी चांदमारी के लोगों का कहना है कि ये जमीन काफी सालों पहले सरकार ने उन्हें दी थी। हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ सीडीएलयू प्रशासन डबल बेंच में चला गया। अब ये मामला डबल बेंच में विचाराधीन है।
प्रशासन ने कोई ऑर्डर कॉपी नहीं दिखाई
..............................
अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। प्रशासन ने अभी तक उन्हें कोई अदालती आदेश नहीं दिखाया। जोर जबरदस्ती चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इसलिए इनको हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों को बुलाया गया। महिला पुलिस कर्मचारियों प्रदर्शनकारी महिलाओं को जबरन पुलिस बस में बैठाया।
राजनीतिक दल भी समर्थन में उतरे
..................
ढाणी चांदमारी वासियों के समर्थन में कांग्रेसी नेता और युवा नेता गोकुल सेतिया भी आ गए हैं। गत दिवस गोकुल सेतिया कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। उनका कहना है कि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के समीप ढाणी चांदमारी के लोगों का पिछली तीन पीढ़ियों से कब्जा बतौर मुजारा चला आ रहा है।
राजस्व रिकार्ड में भी ऐसा ही दर्ज है। उनकी मुजारगी के बारे में सिरसा की अदालत से लेकर हाईकोर्ट में बतौर मुजारा तय हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन न केवल अदालती फैसलों की उल्लंघना की,बल्कि संवैधानिक मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए गरीब व असहाय मुजारों को जबरदस्ती पुलिस सहायता से बेदखल करना चाहता है।