Sirsa News:सिरसा में 6 घंटे तक एनआईए ने खंगाले संदिग्धों के ठिकाने, डबवाली,कालांवाली व मल्लेकां में की रेड

Newz Fast, Sirsa किसी के घर लाखों की चांदी तो किसी के ठिकाने पर मिली 12 बोर की बंदूक, कोई संदिग्ध चीज नहीं हुआ बरामद, गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ चलाया है एनआईए ने ऑपरेशन
एनआईए की ओर से गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ आज कई राज्यों में स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। सिरसा जिला में भी एनआईए ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर पांच जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी मल्लेकां, कालांवाली व डबवाली में हुई। एनआईए का नेतृत्व इंस्पेक्टर संग्राम सिंह कर रहे थे।
टीम में 2 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर सहित कई कर्मचारी शामिल थे। इसके अलावा स्थानीय पुलिस के 70 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार एनआईए ने आज तड़के सबसे पहले कालांवाली में बलकार सिंह और हैप्पी सिंह उर्फ बिट्टू के घर पर रेड मारी।
यहां एनआईए को करीब 21 लाख की 37 किलोग्राम चांदी व 5 लाख रुपये नकदी मिली। एनआईए ने इसे अपने कब्जे में नहीं लिया और परिवार वालों को नोटिस जारी कर 24 फरवरी को एनआईए मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया। इसके अलावा एनआईए ने मल्लेकां में जगमीत सिंह उर्फ जग्गा सिंह व रण सिंह के घर छापा मारा।
यहां एनआईए को 12 बोर की बंदूक व 14 जिंदा कारतूस मिल। रण सिंह के घर से भी 12 बोर की बंदूक व 12 गोलियों के खोप मिले। डबवाली में एनआईए ने जगदेव सिंह के घर छापा मारा,लेकिन यहां कुछ प्रतिबंधित चीज नहीं मिली। कालांवाली के गांव तख्तमल में बलकार सिंह घर पर भी एनआईए ने रेड की,लेकिन यहां भी कुछ प्रतिबंधित चीज नहीं मिली।
बता दें कि 21 दिसंबर 2022 को भी एनआईए ने कालांवाली व चौटाला गांव में छापेमारी की थी। इस दौरान दोनों स्थानों पर अवैध हथियार व प्रतिबंधित सामान मिला था। एनआईए ने तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जग्गा सिंह के घर छापा मारा था। यहां पर हथियार मिले थे। चैटाला गांव निवासी छोटू भाट के घर से वॉकी टॉकी व जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।
तख्तमल निवासी बलकार सिंह जग्गा सिंह का खास है। फिलहाल बलकार सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद है। एनआईए ने बलकार सिंह के भाई हरमीत सिंह को नोटिस थमाया है। एनआईए की आज की कार्रवाई तड़के 4 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक चली।
इस दौरान एनआईए को कोई बड़ी कामयाबी तो नहीं मिली,लेकिन इस कार्रवाई से गैर कानूनी धंधा करने वालों में हड़कंप मचा रहा। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि एनआईए व सिरसा पुलिस ने आज सुबह डबवाली,कालांवाली व मल्लेकां में छापेमारी की है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इन जगहों पर भी हुई गैंगस्टरों के ठिकानों पर रेड
...................................
एनआईए ने आज हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब व एमपी में 70 स्थानों पर छापेमारी की है। नारनौल में एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के सेक्टर एक और मोहनपुर गांव में रह रहे रिश्तेदारों के यहां छापेमारी करने पहुंची। मौके पर सीआईए और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रही।
टीम सुबह 5 बजे हुडा सेक्टर एक पहुंची थी और साढ़े 7 बजे तक जांच चली। टीम में कुल 4 लोग शामिल थे। यमुनानगर की महावीर कॉलोनी में आज सुबह एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड चल रही है। भारी संख्या में पुलिस बल कॉलोनी में तन्नु मन्नु के घर पर पहुंचा।
रेड सुबह 5 बजे की गई। आरोप है कि तन्नु मन्नु गैंगस्टर काला राणा को फंडिंग करते हैं। एनआईए की रेड में काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।
लगातार चल रही छापामारी
...................................
दरअसल, पिछले 6 माह की बात करें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने लॉरेंस, नीरज बवाना, बंबीहा ग्रुप सहित उत्तर भारत में एक्टिव तमाम गैंगस्टर के ठिकानों पर कई बार कार्रवाई की है। सितंबर 2022 से शुरू हुई यह कार्रवाई अभी तक जारी है। गैंगस्टर के खिलाफ इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा खुफिया इनपुट के आधार पर एनआईए की टीमे गैंगस्टर का गठजोड़ तोड़ने में जुटी है।