Sirsa News:एक्शन मोड में आए कृषि मंत्री जेपी दलाल,2 मामलों की जांच विजिलेंस से करवाने के दिए निर्देश प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टर पर होगी कड़ी कार्रवाई

Newz Fast, Sirsa ताकि लोगों को सरकार की पारदर्शी व निष्पक्ष कार्यप्रणाली का अहसास हो। यह बात कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बुधवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतों की सुनवाई करते हुए कही।
इस दौरान बैठक में 16 शिकायतें रखी गई, जिन पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए 10 का मौके पर ही निपटान कर दिया, जबकि 6 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दे दिए।
कालांवाली निवासी कृष्ण कुमार जिंदल ने शिकायत रखी की मंडी कालांवाली टाउनशिप में शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा सिनेमा वाली जगह को कमर्शियल कॉम्पलेक्स व सिनेमा साईट में बदला गया था।
कॉम्प्लेक्स मालिकों ने नक्शे अनुसार दुकाने नहीं बनाई गई। इसके साथ ही अवैध निर्माण कर गैर कानूनी तरीके से रजिस्ट्रियां की गई।
इस पर मंत्री ने सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला बड़ा गंभीर है, इसलिए इस पूरे मामले की जांच स्टेट विजिलेंस से जांच करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
गलत पाइप लाइन बिछाने की होगी जांच
..........................
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव नाथुसरी कलां की शिकायत थी उनके खाल में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन उनके खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है।
मंत्री ने सुनवाई करते हुए इस पूरे मामले की जिला स्तर पर कमेटी बनाकर विजिलेंस जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करके अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
दोबारा शादी की तो होगी कार्रवाई
...............................
गुरुनानक नगर सिरसा निवासी सुश्री मनमीत सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी बहन ने पुलिस में उनके ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस द्वारा सही से जांच न करने की बात की। इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने मंत्री को बताया कि लड़का अब दूसरी जगह शादी करने का प्रयास कर रहा है।
मंत्री ने सुनवाई करते हुए कहा कि पूरे मामले की सही से जांच की जाए और यदि लड़का दूसरी शादी करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
सरकारी डॉक्टर विभाग लेगा एक्शन
.................................
चेतराम कालेरा निवासी नोहर तहसील जिला हनुमानगढ़ की शिकायत थी कि ऐलनाबाद सामान्य अस्पताल में नियुक्त सरकारी चिकित्सक द्वारा निजी अस्पतालों में सेवाएं दी जा रही है।
मंत्री ने इस संबंध में सीएमओ से जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ जांच की गई थी, जिसमें डॉक्टर द्वारा निजी अस्पतालों में सेवाएं देना पाया गया।
इस संबंध में विभाग को लिखित में भेज दिया गया है। कृषि मंत्री निर्देश दिए कि पुनरू जांच कर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्रवाई हो अमल में लाई जाए।
दर्ज इंतकालों की मांगी रिपोर्ट
........................................
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री के समक्ष इंतकाल दर्ज नहीं करने के संबंध में शिकायत आई। तहसीलदार ने बताया कि शिकायतकर्ता का इंतकाल दर्ज कर दिया गया है और उसे प्रति दे गई है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि चार माह तक उसका इंतकाल दर्ज नहीं किया गया। मंत्री ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि तीस दिन की अवधि के बाद के कितने इंतकाल दर्ज हुए हैं, उसकी रिपोर्ट दी जाए।
ये अधिकारी व नेतागण रहे मौजूद
.........................................
इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, नगराधीश अजय सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, रतन लाल बामणिया, बलवान जांगड़ा, निताशा सिहाग, विरेंद्र तिन्ना, गुरदेव सिंह राही आदि मौजूद रहे