home page

आपकी जेब में है 2000 रुपये का नोट तो हो जाएं अलर्ट, RBI ने जारी कर दी नई गाइडलाइन

RBI ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस समय रिजर्व बैंक ने बताया है कि मार्केट में 2 रूपए, 5 रूपए, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रूपए के नोट जारी किए जा रहे हैं। 
 | 
2000 rupe note new

Newz Fast, New Delhi 2000 रूपए के नोटों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. 6 वर्ष पहले हुई नोटबंदी के बाद पुरे देश में काफी कुछ परिवर्तित हो गया है. देशभर में डिजिटल भुगतान बड़ी तेजी से बढ़ गया है. 

इस दौरान 2000 रूपए के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि बाजार में एक बार फिर से ये नोट बेहद कम दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी इनफार्मेशन दी गई है.

नहीं छप रहे 2000 के नोट

यहां आपको बता दें पिछले तीन वर्ष से 2,000 रूपए का एक भी नोट छापा ही नहीं गया है. ऐसे में यह नोट (2000 rupee note) सर्कुलेशन में नहीं के लगभग है. आरटीआई के अनुसार, वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के बीच 2,000 रूपए का कोई नया नोट नहीं छापा गया है.

RBI जारी करता है नोट

रिजर्व बैंक की तरफ से इस वक्त मार्केट में 2 रूपए, 5 रूपए, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रूपए के नोट जारी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रूपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बदले में 2000 रूपए और 500 रूपए के नए नोट जारी किए गए थे.

कितनी घटी 2000 के नोटों की हिस्सेदारी

नए नोटों को जारी करने का परपस यह था कि शीघ्र से शीघ्र देशभर में नए नोट circulate हो जाएं, लेकिए अब इस वक्त बाजार में 2000 रूपए के नोट बेहद कम दिखाई दे रहे हैं. RBI की तरफ से मिली सूचना के अनुसार, 31 मार्च 2022 तक देशभर में सर्कुलेशन में 2000 रूपए के नोटों की हिस्सेदारी केवल13.8 प्रतिशत रह गई है.

नकली नोटों की संख्या

यदि नकली नोटों की संख्या की बात की जाए तो वर्ष 2018 में यह 54,776 थी. वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 90,566 और वर्ष 2020 में 2,44,834 नोट रहा.