home page

Viral Video: विदेशी गौरी ने लगा तो लिया ये देसी जुगाड़, लेकिन तुरंत गिरी धड़ाम, देखें वीडियो

Rain Incident: वीडियो में दिख रहा है कि महिला बारिश के दौरान छाता नहीं होने पर एक जुगाड़ लगाती है. वह प्लास्टिक के एक टब को सिर पर रख लेती है और उससे खुद को भीगने से बचाने की कोशिश करती है. 

 | 
gauri

Newz Fast, Viral Desk: भारत की सबसे मशहूर तकनीक का नाम जुगाड़ तकनीक है. कई बार लोग इस पर मजे भी लेते हैं, लेकिन वाकई में जुगाड़ लगाने के लिए बहुत ही दिमाग की जरूरत पड़ती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो भारत के बाहर का है. यहां बारिश से बचने के लिए एक महिला ने देसी जुगाड़ लगाया, लेकिन वह फेल हो गई और बुरी तरह गिर पड़ी.

सामने जाना चाहते हैं

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला एक मकान के किनारे खड़ी है और वह सामने की तरफ जाना चाहती थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई. महिला ने बारिश का इंतजार नहीं किया और वह बारिश के बीच ही सामने की ओर दौड़ने लगी। हालांकि उन्होंने जुगाड़ भी आजमाया लेकिन बात नहीं बनी।

 

वह सफल नहीं हुई

महिला ने हाथ में प्लास्टिक का टब लिया था और इस टब को अपने सिर पर रखकर छाता बनाना चाहती थी। उसने ऐसा किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकी। जैसे ही वह आगे बढ़ी उसका पैर फिसला और वह वहीं गिर पड़ी। वह इतनी तेजी से गिरी, उसे देखकर लगा कि शायद उसे भी चोट आई होगी।

शायद उसने आगे देखना बंद कर दिया?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने महिला को नसीहत देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ भारत के लोग ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं। हालांकि ये बात और है कि वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि जैसे ही महिला ने टब को ऊपर रखा, उसने शायद आगे देखना बंद कर दिया और अपना संतुलन खो बैठी.