महिला मित्र की हत्या, फ्रिज में रखा शव, दूसरी लड़की से रचाई शादी
आरोपी युवक को किया गया गिरफ्तार

Newz Fast, New Delhi दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और नृशंस वारदात सामने आई है। युवक ने प्रेमिका की 10 फरवरी को हत्या कर शव अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिया।
इसके बाद 11 फरवरी को झज्जर के मंडोठी गांव में बरात ले जाकर दूसरी लड़की से शादी कर लीं । आरोपी साहिल गहलोत (24) मृतका निक्की यादव के शव को ठिकाने लगाता,
उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को उसे मित्राऊ गांव से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में युवती के परिजनों या किसी अन्य ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।
एक सूचना के आधार पर पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया। वह निक्की के साथ चार साल से सहमति संबंध में था। दोनों की चार वर्ष पहले उत्तम नगर स्थित एक कोचिंग में दोस्ती हुई थी।
आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस इस मामले में पुलिस साहिल को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। यह पता लगाने का प्रयास होगा कि क्या वह श्रद्धा वालकर मामले की तरह निक्की के शव को ठिकाने लगाने वाला था।