home page

VIDEO: बेटी बनी SI तो खुशी से फुले न समाए माता-पिता, देखें बाप-बेटी का दिल छू जाने वाली वीडियो

SI ऑफिसर मोनिका पुनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर एक वीडियो शेयर किया है। मोनिका दरोगा बनने पर पुलिस की वर्दी पहन अपने मां-बाप से आशीर्वाद लेने जब खेत में पहुंचती है तो उनके माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नही रहता। उनके पिता उन्हे खुशी से अपने गले से लगा लेते है और आशीर्वाद देते है। 
 | 
si daughter

Newz Fast, New Delhi: अपने बच्चों की कामयाबी पर हर पैरेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।  सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।  

इसमें दारोगा बनने के बाद एक बेटी अपने मां-बाप के सामने पहुंची।  बेटी को पुलिस की वर्दी में देख पैरेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।  

मां ने बेटी को गले से लगा लिया तो पिता ने सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया।  यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।वीडियो को मोनिका पूनिया (Monika Poonia) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।  

इसे अब तक ढाई लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।  वीडियो की डिटेल में उन्होंने लिखा- इसमें मैं आपके साथ अपने परिवार की प्रतिक्रिया साझा कर रही हूं।  

मेरे माता-पिता को मेरा पहला गिफ्ट।  दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में। बता दें कि मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत हैं।  

अपने वीडियो में उन्होंने दिखाया कि जब पैरेंट्स ने उन्हें पहली बार सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोनिका अपनी मां के सामने जाती हैं, मां उन्हें गले से लगा लेती हैं।  

वो कहती हैं कि 'स्टार लग गए मेरी बेटी को। ' इसके बाद मोनिका पिता के सामने पहुंचती हैं।  पिता खेत से निकल रहे होते हैं।  बेटी को वर्दी में देखकर वो भी खुश हो जाते हैं और कहते हैं- बहुत गर्व हो रहा है अपनी बेटी को देखकर।

मोनिका के पिता आगे कहते हैं- आप लोग भी अपनी बेटी को घरों से निकालो और इसकी तरह बनाओ।  उन्होंने बेटियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया।  

मोनिका के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, उन्होंने 20 से अधिक सरकारी एग्जाम क्लियर किए हैं।  अपने यूट्यूब चैनल पर वो तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी और टिप्स शेयर करती रहती हैं।

यहां उनके 60 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।  इस चैनल को उन्होंने अगस्त 2022 में ही बनाया था।