sasur-bahu affair: छोटी बहू के साथ ससुर बनाता था शारीरिक सबंध, सास ने देखा तो कर दिया ये काम

Newz Fast, Bhadohi: पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 12 दिसंबर की रात करीब 11 बजे इनार गांव डुहिया निवासी गुलाब यादव (55) की हत्या हो गई थी।
कोइरौना पुलिस और क्राइम ब्रांच की तफ्तीश और पूछताछ में मृतक गुलाब यादव की पत्नी और बड़ी बहू ने गड़ासे से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि मृतक गुलाब के चार पुत्र हैं।
सबसे छोटे बेटे राजा की शादी गोपीगंज क्षेत्र के एक गांव से चार साल पहले हुई। कुछ समय बाद राजा अनपी पत्नी से बात करना बंद कर दिया।
महिलाओं ने बताया कि राजा की पत्नी ससुराल आई तो ससुर गुलाब ने प्रलोभन देकर उसके साथ नाजायज संबंध बना लिए। जिसे लेकर आए दिन घर में विवाद होता था।
इस पर गुलाब अपनी पूरी संपत्ति छोटी बहू और नातिन के नाम करने की धमकी देता था। 12 दिसंबर की रात पत्नी और बड़ी बहू गुलाब यादव के कमरे में गई तो वह छोटे बेटे की पत्नी के साथ मिला।
एसपी ने बताया कि छोटे बेटे राजा की पत्नी अपनी सास और जेठानी के हाथ में गड़ासा देखकर वहां से भाग गई। दोनों ने गड़ासे से गुलाब यादव के गले में वार किया,
लेकिन वह नहीं मरा। बचने के लिए इधर-उधर दौड़ा लेकिन कहीं कोई सहयोग नहीं मिला। छोटी बहू ने अपने भाइयों को फोन कर जानकारी दी।
भाइयों के कहने पर उसने पुलिस को सूचना दी। एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त गड़ासा, मृतक का मोबाइल और खून सनी साड़ी बरामद की गई है।