crime news: पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कर दिया ऐसा काम, रिश्ते को किया शर्मसार

Newz Fast, New Delhi: जहां पर एक पिता को अपनी बेटी का रेप करने के आरोप में ढाई साल की जेल की सजा सुनाई गई है। पुलिस के मुताबिक पिता का कहना है कि उसका ये मकसद नहीं था।
ये सब अंजाने में हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि पिता और बेटी का पिछले कई सालों से कोई संपर्क नही था।लेकिन पिता की दूसरी शादी पर उसने अपनी बेटी को बुलाया था।
बेटी को पत्नी समझकर पास लेट गया पिता,और बनाने लगा। दोनो काफी लंबे समय के बाद मिले थी। इस वजह से बेटी ने दूल्हन जैसे कपड़े पहने थे।
शादी के समारोह में बेटी ने ज्यादा मात्रा में शराब पीली थी।जिससे वो नशे में धुत हो गई थी। मेहमानों ने उसको दूल्हे के मरे में सुला दिया था।
जब आधी रात को पिता अपनी नई दुल्हन के साथ सोने के लिए उसी बिस्तर पर गया तो उसके एक तरफ उसकी वाइफ सो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उसकी बेटी।
ऐसे में उसे कुछ समझ नहीं आया और उसने अपनी बेटी को अपनी पत्नी मानकर उसके साथ संबंध बना लिए लेकिन जब बेटी ने इसका विरोध किया तो पिता नहीं माना
और बेटी का रेप कर दिया। इसके बाद पिता ने सॉरी का मैजेस भी किया। इस मामले में लड़की के पिता को ढाई साल की जेल हो चुकी है।