home page

कबड्डी में डेरा बाबा मिल्खी दास सूरतिया टीम बनी विजेता

गांव सूरतिया में ग्राम पंचायत व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दो दिवसीय सातवां कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

 | 
Dera Baba

Newz Fast, New Delhi क्लब प्रधान गुरदीप सिंह बताया कि पहले दिन 40 किग्रा. भार वर्ग में निरोल कबड्डी का फाइनल मैच डेरा बाबा मिल्खी दास सूरतिया व नथेहा की टीम के बीच हुआ।

इसमें मेजबान टीम डेरा बाबा मिल्खी दास सूरतिया विजेता रही। विजेता टीमों को ट्रॉफी व 4100 रुपये व उपविजेता टीम को 3100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

55 किलोग्राम भार वर्ग (एक खिलाड़ी बाहरी) में फाइनल मैच में डेरा बाबा मिल्खी दास सूरतिया व सूरतिया क्लब की टीमों के बीच हुआ।रोचक मुकाबले में डेरा बाबा मिल्खी दास टीम विजेता रही।

विजेता टीम को ट्रॉफी व 5100 रुपये व उपविजेता टीम को 4100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं महिला खिलाड़ी जैसमीन कौर सहित ब्लॉक और जिला स्तरीय खेलों में अव्वल रही एथलेटिक्स राजवीर कौर व ब्लॉक स्तरीय विजेता जश्नदीप कौर व मेधावी छात्रा जश्नदीप कौर बहरवीर कौर को ट्रैक सूट एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

रोड़ी थाना पुलिस कर्मचारियों ने भी युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। इस मौके पर कानूनगो जगदेव सिंह गुरुग्राम, सरपंच सुखपाल सिंह, रणजीत सिंह, बहादुर सिंह, अंतर सिंह, प्रगट सिंह, दलबीर सिंह, पाला सिंह, प्रगट सिंह मैंबर, मनप्रीत सिंह मौजूद रहे।