home page

Dog Birthday: लड़की ने रखी अपने पालतू कु्त्ते की जन्मदिन पार्टी ।

Dog Birthday: लड़की अपने कुत्ते की जन्मदिन पार्टी बड़ी धूमधाम व शानदार तरीके से मनाना चाहती थी औेर वह इस पार्टी को अपने ब्यॅायफ्रेंड के साथ मनाकर और भी रोंमाचक बनाना चाहती थी।
 | 
girl dog

Newz Fast, New Delhi अचानक किसी काम की वजह से लड़के को पार्टी से जाना पड़ा। जब लड़की को पता चला तो उसे बहुत दुख हुआ और नाराज होकर लड़की ने ब्रेकअप कर लिया।

पुराने डॉगी के बर्थडे को

एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ क्रूरता के वीडियो सामने आते रहते हैं वहीं बिट्रेन में एक डॅागी बर्थडे पार्टी की वीडियो फाफी वायरल हो गई। कि एक लड़की अपने एक पुराने डॉगी के बर्थडे को काफी रोचक बनाने की सोच रही थी ।

वो हर वर्ष उसका बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करती है। लेकिन इस बार रंग में भंग पड़ गया। 
ब्रेक अप का ऐलान

लड़की ने दिया ब्यॅायफ्रेंड को ब्रेकअप का झटका:

पार्टी चल रही थी तो अचानक लड़के के पास जरुरी काम की वजह से किसी व्यक्ति का फोन आया और उसे पार्टी छोड़कर जाना पड़ा। कुछ लोगों ने लड़की को बताया कि उसे यह पार्टी अच्छी नहीं लगी इसके बाद फिर तो लड़की का और भी भड़क गई और पार्टी के निपटते ही लड़की ने लड़के को दिया जबरदस्त ब्रेकअप का झटका। 

जिसको वह जीवन भर याद रखेगा। इसके बाद फिर लड़की ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का ऐलान कर दिया। फिलहाल अब दोनों अलग रह रहे हैं।